Advertisement
पटना : इंटर परीक्षा में केमिस्ट्री-फिजिक्स की तुलना में बायोलॉजी के प्रश्न रहे कठिन
39 परीक्षार्थी निष्कासित पटना : इंटर वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को 38 जिलों के 1283 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. तीसरे दिन पहली पाली में बायोलॉजी की परीक्षा हुई. वहीं, द्वितीय पाली में इकोनॉमिक्स की परीक्षा हुई. साथ ही द्वितीय पाली में ही फाउंडेशन कोर्स विषय की […]
39 परीक्षार्थी निष्कासित
पटना : इंटर वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को 38 जिलों के 1283 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. तीसरे दिन पहली पाली में बायोलॉजी की परीक्षा हुई. वहीं, द्वितीय पाली में इकोनॉमिक्स की परीक्षा हुई. साथ ही द्वितीय पाली में ही फाउंडेशन कोर्स विषय की परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों ने बताया कि बायोलॉजी के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया. बांकीपुर परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकली पटना कॉलेजिएट की नेहा कुमारी ने कहा कि बायोलॉजी के पेपर थोड़े कठिन थे. वहीं, गंगा देवी महिला कॉलेज की अंकिता कुमारी ने कहा कि ऑब्जेक्टिव प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया.
39 परीक्षार्थी निष्कासित : तीसरे दिन नकल करते 39 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. सबसे अधिक रोहतास से आठ परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित हुए हैं. नालंदा से पांच, पटना से चार परीक्षार्थी नकल करते निष्कासित हुए. जहानाबाद व मधेपुरा से तीन-तीन, गया से 2 व सीवान से तीन, नवादा, वैशाली, मधुबनी, सुपौल, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, सारण व सहरसा से एक-एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित किये गये.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना जिले के राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग एवं कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, यारपुर आदि परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अध्यक्ष ने इन परीक्षा केंद्रों की समुचित व्यवस्था की समीक्षा भी की. उन्होंने परीक्षार्थियों से प्रश्न पैटर्न के बारे में सवाल भी किया. परीक्षार्थियों ने कहा कि ऑब्जेक्टिव में भी प्रश्नों के ऑप्शन बढ़ने से परीक्षा बेहतर जा रही है. इस दौरान अध्यक्ष ने कई परीक्षार्थियों की तलाशी भी ली. केंद्राधीक्षकों को कई निर्देश भी दिये. कदाचार रहित व्यवस्था बरकरार रखने को कहा.
आज इन विषयों की है परीक्षा
इंटर वार्षिक परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को पहली पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए एनआरबी के तहत 50 अंकों की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद 10:30 बजे इस विषय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट ली जायेगी. इसके बाद कॉपी 11:15 बजे ली जायेगी. वहीं, दूसरी पाली में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य के परीक्षार्थियों के लिए कंप्यूटर साइंस तथा मल्टी मीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी विषय की परीक्षा होगी. इसके अलावा कला संकाय के योगा एंड फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement