पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी मुहल्ले में बुधवार की देर रात छत पर बरात देखने के दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हो गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विजय कुमार चौधरी की पत्नी किरण देवी मार्ग से गुजर रहे बरात को देखने के लिए छत पर परिजनों के साथ छत पर आयी थी. इसी दरमियान बरात में की गयी हर्ष फायरिंग से गोली महिला को लग गयी इसके बाद जख्मी होकर महिला छत पर गिर गयी. साथ रहे परिवार के सदस्य जख्मी महिला को उपचार के लिए आनन-फानन में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.
इधर बरात में हुई फायरिंग के बाद मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि समीप के ही मुहल्ले में ही यह बरात आयी थी. इस मामले में एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पता लगाया जा रहा है कि बरात कहा से व किसके यहां आयी थी.