Advertisement
पटना : अग्रणी को छह तक देने होंगे चार करोड़
पटना : रियल स्टेट कंपनी अग्रणी हाेम्स ग्रुप पर रेरा ने शिकंजा कसा है. रेरा ने छह फरवरी तक कंपनी के एमडी व निदेशक को हाजिर होकर दो-दो करोड़ रुपये के चेक के रूप में चार करोड़ रुपये जमा करने के आदेश दिये है. साथ ही किस्तों में और 14 करोड़ रुपये की राशिजमा करनी […]
पटना : रियल स्टेट कंपनी अग्रणी हाेम्स ग्रुप पर रेरा ने शिकंजा कसा है. रेरा ने छह फरवरी तक कंपनी के एमडी व निदेशक को हाजिर होकर दो-दो करोड़ रुपये के चेक के रूप में चार करोड़ रुपये जमा करने के आदेश दिये है. साथ ही किस्तों में और 14 करोड़ रुपये की राशिजमा करनी है. रेरा ने कुल मिला कर तत्काल में 18 करोड़ रुपये जमा करने के निर्देश दिये हैं. रेरा अधिकारी एसके सिन्हा ने बताया कि वैसे तो अग्रणी पर और अधिक ग्राहकों के पैसे की देनदारी है. फिलहाल उनको 18 करोड़ रुपये जमा करने हैं.
अग्रणी पर सबसे अधिक शिकायत : राज्य के किसी भी रियल स्टेट
कंपनी की तुलना में सबसे अधिक शिकायत अग्रणी के खिलाफ है. रेरा के अधिकारी बताते हैं कि रेरा में आम लोगों की आयी कुल लगभग 1100 में 430 शिकायत अग्रणी होम्स के खिलाफ आयी है. रेरा ने इसके सभी प्रोजेक्टों पर रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार ग्राहकों के पैसा लौटाने तक कंपनी के एमडी व निदेशक के पासपोर्ट को जमा करने के निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement