Advertisement
पटना : प्रोफेसर की हत्या में पटना सिटी के शूटरों पर शक
पटना : प्रोफेसर हत्याकांड में पुलिस के हाथ क्लू लग गया है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस हत्याकांड में करीबी का हाथ है. पुलिस को पुख्ता प्रमाण हाथ लग गया है. लेकिन शार्प शूटरों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. एसआइटी लगातार छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द हत्याकांड का […]
पटना : प्रोफेसर हत्याकांड में पुलिस के हाथ क्लू लग गया है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस हत्याकांड में करीबी का हाथ है. पुलिस को पुख्ता प्रमाण हाथ लग गया है. लेकिन शार्प शूटरों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
एसआइटी लगातार छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा हो जायेगा. सूत्रों की मानें तो पटना सिटी के शूटरों से प्रोफेसर की हत्या करायी गयी है. पुलिस के निशाने पर जो शूटर हैं, वह हाल में जेल से छूटे हैं. यहां बता दें कि पुलिस को फुटेज पहले ही दिन मिल गयी थी, लेकिन चेहरा साफ नहीं दिखा था. हालांकि कुछ लोगों की मदद से पुलिस ने चेहरा पहचान लिया है. अब उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.
सर्विलांस पर रखा गया है कुछ खास लोगों का नंबर
प्रोफेसर हत्याकांड में कुछ लोगों का नंबर सर्विलांस पर रखा गया है. एसआइटी उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कई लोगों से पूछताछ भी की गयी है. कूड़ा उठाने वाले नगर निगम की गाड़ी के चालक अवधेश कुमार से भी पूछताछ हुई है. वह हत्या के वक्त घटना स्थल पर मौजूद था, उसकी गाड़ी का म्यूजिक बज रहा था. पुलिस ने हुलिया के बारे में जानकारी ली है. उससे पूछताछ हुई थी.
घरवालों एवं नौकर से पूछताछ : पुलिस पूर्वी इंदिरानगर स्थित प्रोफेसर के आवास पर पहुंची थी. वहां पर परिवार वालों से बात की. सभी परिजनों का अलग-अलग बयान लिया है. घर में काम करने वाली रीता और नौकर आकाश से भी पूछताछ की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement