Advertisement
पटना : तीन नगर पंचायतों में 40 पार्षदों के लिए 23 को होगा मतदान
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की तीन नगर पंचायतों के मतदान की तिथि घोषित कर दी है. जिन नगर पंचायतों के वार्ड पार्षदों का चुनाव किया जाना है, उनमें सीतामढ़ी जिला के जनकपुर रोड नगर पंचायत, पटना जिला के बिक्रम नगर पंचायत और नौबतपुर नगर पंचायत शामिल हैं. इन नगर पंचायतों में कुल […]
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की तीन नगर पंचायतों के मतदान की तिथि घोषित कर दी है. जिन नगर पंचायतों के वार्ड पार्षदों का चुनाव किया जाना है, उनमें सीतामढ़ी जिला के जनकपुर रोड नगर पंचायत, पटना जिला के बिक्रम नगर पंचायत और नौबतपुर नगर पंचायत शामिल हैं. इन नगर पंचायतों में कुल 40 वार्ड पार्षदों का चुनाव किया जाना है. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सीतामढ़ी जिला के जनकपुर रोड नगर पंचायत में 11 वार्ड हैं. साथ ही इसके निर्वाचित आम चुनाव का कार्यकाल नौ मार्च, 2020 को समाप्त हो रहा है.
इसी तरह से पटना जिला के नौबतपुर नगर पंचायत में वार्ड पार्षदों की संख्या 15 है. साथ ही बिक्रम नगर पंचायत में वार्ड पार्षदों की संख्या 14 है. इन दोनों नगर पंचायतों के निर्वाचित वार्ड पार्षदों का कार्यकाल 29 मार्च को समाप्त हो रहा है. इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा इनके कार्यकाल पूरा होने के पहले ही नये वार्ड पार्षदों के चुनाव पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement