पटना : टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ 27 जनवरी को जिला शिक्षा कार्यालय पटना में तालाबंदी करेगा. इसके बाद शिक्षक कार्यालय में ही धरना देंगे. संघ ने कहा है कि नव प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए लिखित वार्ता हुई था. इसके साथ त्रुटि को सुधार कर सही पत्र निर्गत करने की बात भी जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से कही गयी थी, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ है.
डीइओ द्वारा निरस्त करके पुनः त्रुटिपूर्ण पत्र जारी कर दिया गया. इसके विरोध में 27 को तालाबंदी होगी. टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के शिक्षक नेता चंदन पटेल, मुकेश राज, आनंद मिश्रा, उदय शंकर, पंकज कुमार, रतन कुमार, संजीव कुमार, हरिनारायण प्रसाद, अनुज कुमार के साथ अन्य लोग जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है.