Advertisement
पटना : सफाई मजदूरों की हड़ताल से काम बाधित, हुई वार्ता
पटना : पटना नगर निगम में कार्यरत सफाई मजदूरों की हड़ताल से सफाई व्यवस्था पर असर पड़ा. इससे नगर निगम के सभी अंचलों में सफाई मजदूरों ने काम ठप रखा. इसका असर सड़कों की साफ-सफाई पर पड़ा. हालांकि निगम में आउटसोर्स मजदूरों के कारण कचरा उठाव में परेशानी नहीं हुई. सफाई मजदूरों ने काम ठप […]
पटना : पटना नगर निगम में कार्यरत सफाई मजदूरों की हड़ताल से सफाई व्यवस्था पर असर पड़ा. इससे नगर निगम के सभी अंचलों में सफाई मजदूरों ने काम ठप रखा. इसका असर सड़कों की साफ-सफाई पर पड़ा.
हालांकि निगम में आउटसोर्स मजदूरों के कारण कचरा उठाव में परेशानी नहीं हुई. सफाई मजदूरों ने काम ठप कर 21 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम मुख्यालय में घेराव किया.
मांगों पर हुई चर्चा : बाद में नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय के साथ पटना नगर निगम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. वार्ता में 21 सूत्री मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. नगर आयुक्त की ओर से मांगों पर हुई सकारात्मक सहमति से संबंधित पत्र मंगलवार को मिलने की संभावना है. वार्ता में नगर आयुक्त के अलावा अपर नगर आयुक्त शीला इरानी सहित सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारीमौजूद थे.
कई मांगों पर हुई चर्चा
पटना नगर निगम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ की ओर से महासचिव नंद किशोर दास, उपाध्यक्ष डॉ अशोक प्रभाकर,संयुक्त सचिव राजेश पासवान, गिरिजा देवी, एतवारी देवी सहित 10 प्रतिनिधि शामिल हुए. कर्मचारियों की मांगों में इपीएफ कटौती का प्रमाण देने, 25 लाख दुर्घटना बीमा लागू करने, बकाया पेंशन राशि का भुगतान, निगम की भूमि पर कॉलोनी बना कर निगमकर्मियों को आवंटित करने सहित अन्य मांग शामिल हैं.
संघ के महासचिव नंद किशोर दास ने कहा कि मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. कई मांगों पर सकारात्मक सहमति बनी. वार्ता की लिखित कार्यवाही नहीं मिलने के कारण हड़ताल जारी है. मांगों को लेकर कार्यवाही से संबंधित पत्र मंगलवार को देने की बात कही गयी है. इसके बाद हड़ताल स्थगित करने पर निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement