Advertisement
पटना : गणित व अंग्रेजी ने किया परेशान
निफ्ट प्रवेश परीक्षा : सेंटर पर पहुंचने में परीक्षार्थियों को हुई परेशानी पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) में एडमिशन के लिए प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा रविवार को शहर के तीन सेंटर पर आयोजित हुई. मानव शृंखला के कारण परीक्षार्थियों को सेंटर पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई. कई स्टूडेंट्स की परीक्षा भी छूट […]
निफ्ट प्रवेश परीक्षा : सेंटर पर पहुंचने में परीक्षार्थियों को हुई परेशानी
पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) में एडमिशन के लिए प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा रविवार को शहर के तीन सेंटर पर आयोजित हुई. मानव शृंखला के कारण परीक्षार्थियों को सेंटर पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई. कई स्टूडेंट्स की परीक्षा भी छूट गयी. वैसे, परीक्षार्थियों को नौ बजे से रिपोर्टिंग करने का टाइम दिया गया था. बीडी पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकलने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि परीक्षा में क्रिएटिविटी के सवाल बेहतर थे. गणित और अंग्रेजी के प्रश्न कठिन पूछे गये थे.
रचनात्मक क्षमता पर मेडिटेशन को दिखाना था : आरएफएस के निदेशक प्रो राज चित्रकार ने बताया किनिफ्ट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों योग्यता, कौशल और ज्ञान पर किया जाता है.
परीक्षा को चार भागों में बांटा गया है. क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (कैट), जेनरल एबिलिटी टेस्ट (गेट), सिचुएशन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू. इसके आधार पर फाइनल एडमिशन निफ्ट में होता है. इस बार बेहतर पेपर था. रचनात्मक क्षमता पर मेडिटेशन को दिखाना था. इसके साथ अन्य ड्राइंग करना था. 10 से एक बजे तक चली परीक्षा ड्राइंग पर आधारित रही. डिजाइन पैटर्न पर था. कलात्मकता पर संयोजन बनाना था.
वहीं, 2:30 से 4:30 बजे जेनरल एबिलिटी की परीक्षा हुई. इसमें अंग्रेजी और गणित के प्रश्न थोड़े कठिन थे. छात्रों ने स्केचिंग, ड्राइंग व रंगों की परख पर संयोजन तैयार किया होगा. पहले फेज की परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स सिचुएशन टेस्ट में शामिल होंगे. प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की 22 को जारी होगी. इस पर आपत्ति 22 से 24 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं. रिजल्ट फरवरी अंतिम या मार्च के पहले सप्ताह में जारी होगा. छात्रों को इस परीक्षा के माध्यम से बैचलर ऑफ डिजाइन, बैचलर्स ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट आदि में एडमिशन मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement