मुजफ्फरपुर : एडीजे-14 व विशेष न्यायाधीश एक्साइज और निगरानी राकेश मालवीय को पत्र भेज 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रुपये देने से इन्कार करने पर कोर्ट परिसर में घुस कर सात गोली मारने की धमकी भी दी गयी है. पत्र काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा नीम चौक के एके प्रसाद के पते से भेजी गयी है. इसमें अनिल भाई व पवन भाई के नाम से रंगदारी मांगे जाने की बात लिखी गयी है.
इस मामले में सिविल कोर्ट के इंचार्ज नाजिर नकुल प्रसाद नवीन ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दारोगा रवि गुप्ता को केस का आइओ बनाया गया है. पत्र में दिये गये नंबर के आधार पर पुलिस रंगदारी मांगनेवाले को ट्रेस करने में जुट गयी है. नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में सिविल कोर्ट के इंचार्ज नाजिर ने बताया है कि नौ जनवरी को काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा नीमचौक के एके प्रसाद के पते से रंगदारी का पत्र भेजा गया है. इसमें एडीजे-14 व विशेष न्यायाधीश एक्साइज और निगरानी राकेश मालवीय से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी गयी है.