18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटे हैं चैंबर के ढक्कन, पेयजल भी नहीं पहुंच पाता

पटना : पटना नगर निगम वार्ड संख्या पांच के सलेमपुर में अंधेरे में सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं है. सीवरेज के लिए नाला निर्माण तो हुआ, लेकिन जगह-जगह उसे खुला छोड़ दिया गया है. ऐसे में अंधेरे में लोग दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. कई मुहल्लों में कैचपिट व चैंबर के टूटने […]

पटना : पटना नगर निगम वार्ड संख्या पांच के सलेमपुर में अंधेरे में सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं है. सीवरेज के लिए नाला निर्माण तो हुआ, लेकिन जगह-जगह उसे खुला छोड़ दिया गया है. ऐसे में अंधेरे में लोग दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. कई मुहल्लों में कैचपिट व चैंबर के टूटने से पानी की निकासी बाधित है.

मेंहदीनगर मदरसा रोड में घटिया पाइप बिछाने से जलापूर्ति की समस्या है. बीच-बीच में पाइप के फटने से लोगों को पानी नहीं मिलता है. पाइप लगाने वाले ठेकेदार के खिलाफ शिकायत के बावजूद कार्रवाई करने की बजाय उसे पेमेंट कर दिया गया. बिंद टोली इलाके में लोग अब भी चापाकल के भरोसे हैं. निगम की ओर से कोई सुविधा नहीं है.
चैंबर बनाने में ठेकेदार कर रहे अनदेखी : सड़कों पर धंसे हुए चैंबर के निर्माण में ठेकेदार अनदेखी कर रहे हैं. पहले से कैचपिट व चैंबर बनाने के बाद भी ठेकेदार को पेमेंट नहीं हुआ है. पिछले डेढ़ साल से यह मामला लंबित है. इस वजह से वार्ड पार्षद के कहने पर भी कैचपिट व चैंबर बनाने के लिए ठेकेदार तैयार नहीं होते हैं.
समनपुरा, इंदिरापुरी, बैंक ऑफ इंडिया कॉलोनी, मछली गली में पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है. फ्रेंड्स कॉलोनी, एजी कॉलोनी, नीलकंठ कॉलोनी में जलजमाव दूर करने के लिए बड़े नाला निर्माण की जरूरत है. लोगों ने बताया कि नाला का निर्माण हो रहा है, लेकिन वह केवल सड़क का पानी निकालने के लिए है.
छह माह से सड़क का निर्माण हो रहा है, पानी जमा होने पर होती है परेशानी
सड़क पर नाला बना कर छोड़ दिया गया है. उसे ढकने का काम नहीं हुआ है. इससे खतरा बना रहता है. बचने के लिए बांस डाल दिया गया है.
विनोद सिंह
घटिया पाइप लगाने से वह फट रहा है. मेहंदीनगर में बोरिंग चालू करने पर कई जगहों से पाइप फट गया. अब दिक्कत हो रही है.
रोहित कुमार
कई जगहों पर अब भी पुराना पाइप है. इसमें जंग लगा हुआ है. बिना मोटर के पानी नहीं आता है. पानी के साथ पीले रंग की काई निकलती है.
सुभाष कुमार
वार्ड पार्षद के बारे में कोई पता नहीं है. कभी इस इलाके में आती नहीं हैं. छह माह से सड़क निर्माण हो रहा है. पानी जमा होने पर परेशानी होती है.
मनोज, एजी कॉलोनी
नहीं होती है कार्रवाई
वार्ड के विभिन्न मुहल्लों में लगभग चार करोड़ की योजनाओं से काम हो रहा है. गलियों में नाली का निर्माण किया जा रहा है, ताकि पानी की निकासी में सुविधा हो. हर घर नल का जल में गड़बड़ी को लेकर शिकायत करने पर भी निगम की ओर से ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की जाती है. निगम से सहयोग मांगने पर सुविधा मुहैया नहीं करायी जाती है. कहा जाता है कि फंड नहीं है.
दीपा रानी खान, वार्ड पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें