Advertisement
पटना : पीपीयू में एलाइड विषयों से पीएचडी कर सकेंगे छात्र
नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण छात्रों को नहीं देना टेस्ट पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सोमवार को एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में छात्र हित से जुड़े कई निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. जीसीआर जायसवाल ने की. मुख्य रूप से एलाइड विषयों से पीएचडी की स्वीकृति दी गयी. इसमें जिन […]
नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण छात्रों को नहीं देना टेस्ट
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सोमवार को एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में छात्र हित से जुड़े कई निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. जीसीआर जायसवाल ने की. मुख्य रूप से एलाइड विषयों से पीएचडी की स्वीकृति दी गयी. इसमें जिन विषयों में पीजी की पढ़ायी नहीं हो रही है या फिर जो वोकेशनल कोर्स हैं, जिनमें शिक्षक नहीं हैं.
वे संबंधित एलाइड विषयों से पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी सूची वेबसाइट पर जारी की जायेगी कि किन विषयों में किन विषयों के शिक्षक पीएचडी करा सकते हैं. दूसरा कि हाल में अभी यूजीसी के द्वारा नेट-जेआरएफ की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. वैसे छात्र जो आॅनलाइन आवेदन तो कर दिये थे लेकिन इसी बीच वे यूजीसी की परीक्षा भी पास कर गये हैं, उन्हें परीक्षा से मुक्त किया जायेगा. इसके अतिरिक्त पीएचडी में आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है. 16 जनवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है.
बैठक में चौथी अकादमिक काउंसिल में लिए गये संबद्ध महाविद्यालयों के संबंधन को सहमति प्रदान की गयी. पांचवीं सिंडिकेट की बैठक में जो निर्णय लिए गये थे, उसकी समीक्षा की गयी.
छठे वित्त समिति द्वारा प्रस्तुत शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन, सेवांत लाभ, चतुर्थ चरण के महाविद्यालय, अल्पसंख्यक महाविद्यालय, अर्जित अवकाश आदि से जुड़े बजट को प्रस्तुत किया गया, जो 2020-21 का बजट होगा. जिसे सिंडिकेट के सदस्यों ने सर्वानुमति से पारित कर दिया. सिंडिकेट के सदस्य प्रो. एनके सिंह ने छात्रों की परीक्षाओं से जुड़े हुए कई मुद्दे उठाये जिसे सभी सदस्यों ने न सिर्फ उनका स्वागत किया बल्कि कुलपति को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि परीक्षा समिति की बैठक में ये सभी फैसले पूर्व में ही ले लिए गये हैं.
विदित हो कि सिंडिकेट बैठक में विद्यार्थियों से जुड़े हुए तीन महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. जिन्होंने नेट या जेआरएफ उतीर्ण किया है और पीएचडी एंट्रेंस के लिए आवेदन किया था वे आकर परीक्षा नियंत्रक के पास अपने आवेदन के साथ यूजीसी की परीक्षा पास करने की सूचना दर्ज करानी होगी. कुलपति के साथ-साथ सिंडिकेट के सारे सदस्यों ने इसे पास करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को इसके लिए दो दिन पोर्टल खोलकर वैसे छात्रों का आॅनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement