Advertisement
पटना : चलते ऑटो से गिरी बच्ची, ट्रक से कुचल कर गयी जान, हुआ हंगामा
घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर हुआ फरार बिहटा : बिहटा-खगौल रोड स्थित विश्वंभरपुर गांव के पास टेंपो से पांच साल की बच्ची गिर पड़ी. इस दौरान उधर से गुजर रहे ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया. हादसे में बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों सहित आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम […]
घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर हुआ फरार
बिहटा : बिहटा-खगौल रोड स्थित विश्वंभरपुर गांव के पास टेंपो से पांच साल की बच्ची गिर पड़ी. इस दौरान उधर से गुजर रहे ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया. हादसे में बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों सहित आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे सीओ सुनील कुमार वर्मा व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने उन्हें समझाकर सड़क से हटाया.
मृत बच्ची की पहचान देवकुली गांव निवासी दीपक राम की बेटी रानी कुमारी (पांच वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जाता है टेंपो ड्राइवर व मृत बच्ची के पिता दीपक अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर फुलवारीशरीफ स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे. जैसे ही उसका ऑटो विश्वंभरपुर के पास पहुंचा रानी का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ी. इतने में सामने तेजी से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया.
इससे मौके पर ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. मृत बच्ची की मां ने बताया कि गांव के किसी व्यक्ति से छह हजार रुपये कर्ज ले रखा था. कर्ज चुकाने के लिए मायके से अपने पति के साथ टेंपो से पैसा लाने जा रही थी, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. थानाध्यक्ष अवधेश झा ने बताया कि पीड़ित परिजनों के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उनकी शिकायत के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
दो माह में आठ लोगों की मौत तीन विश्वंभरपुर में मरे
सड़क दुर्घटना में लगातार हो रही मौत ने आम लोगों में आक्रोश का बड़ा गुबार भर दिया है. बताया जाता है कि पिछले दो माह में करीब आठ लोगों की मौत बिहटा-खगौल मार्ग पर हो चुकी है. विश्वंभरपुर में रानी के पहले दो लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों का कहना है कि इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि चालक किस प्रकार लापरवाही से गाड़ियां चला रहे हैं.
पारिवारिक लाभ के तहत मिलेंगे 20 हजार
सीओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मृतका के पिता को सरकार के अनुदान के तहत 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को अन्य सहायता के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement