पटना : पटना के ऊर्जा स्टेडियम में पहली बार होनेवाली महिला टी-20 चतुष्कोणीय सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने इंडिया ए और इंडिया बी टीम की घोषणा कर दी है. 16 से 22 जनवरी तक होनेवाले इस टूर्नामेंट में इंडिया ए की कमान देविका वैद्य संभालेंगी. वहीं इंडिया बी की कमान ऑफ स्पिनर स्नेह राणा को सौंपी गयी है. इन दो टीमों के अलावा बांग्लादेश और थाइलैंड की टीमें भी हिस्सा लेंगी.
BREAKING NEWS
बिहार में होनेवाली चतुष्कोणीय सीरीज के लिए बीसीसीआइ ने घोषित की टीम
पटना : पटना के ऊर्जा स्टेडियम में पहली बार होनेवाली महिला टी-20 चतुष्कोणीय सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने इंडिया ए और इंडिया बी टीम की घोषणा कर दी है. 16 से 22 जनवरी तक होनेवाले इस टूर्नामेंट में इंडिया ए की कमान देविका वैद्य संभालेंगी. वहीं इंडिया बी की […]
भारतीय सीनियर टीम से देविका अबतक नौ वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेल चुकी है. वहीं स्नेह सात वनडे और पांच टी-20 में भारतीय सीनियर टीम से हिस्सा ले चुकी है. इस टूर्नामेंट के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है.
बिहार के लिए यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट है, इसलिए हर स्तर पर बारीकी से कार्य किया जा रहा है, ताकि किसी भी मेहमान को कोई दिक्कत न आये. बीसीए इस मैच के लिए टिकट नि:शुल्क प्रदान करेगा. इसकी घोषणा बीसीए सचिव ने कुछ दिन पहले की है. पटना के महिला महाविद्यालयों की छात्राओं को नि:शुल्क पास दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement