पटना : जल-जीवन-हरियाली को लेकर 19 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला के साथ ही राज्य की हर पंचायत के हर वार्ड में सौ-सौ लोगों की उप शृंखला बनायी जायेगी. यह कार्यक्रम राज्य के एक लाख, 14 हजार वार्डों में साथ-साथ आयोजित किया जायेगा. पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बुधवार को राज्य के सभी जिला पर्षद अध्यक्ष व सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को पत्र लिखा है.
Advertisement
वार्डों में सौ-सौ लोगों की बनेगी उपमानव शृंखला
पटना : जल-जीवन-हरियाली को लेकर 19 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला के साथ ही राज्य की हर पंचायत के हर वार्ड में सौ-सौ लोगों की उप शृंखला बनायी जायेगी. यह कार्यक्रम राज्य के एक लाख, 14 हजार वार्डों में साथ-साथ आयोजित किया जायेगा. पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बुधवार […]
इसमें कहा गया है कि 19 जनवरी को राज्य में जल- जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति , बाल विवाह व दहेज उन्मूलन से संबंधित राज्यव्यापी मानव शृंखला में सक्रिय सहयोग किया जाना है.
मानव शृंखला में शामिल नहीं होगा पंच-सरपंच संघ
पटना. बिहार पंच-सरपंच संघ के अध्यक्ष आमोद निराला ने बताया है कि उनका संगठन 19 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में शामिल नहीं होगा. संघ ने इसका बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. संघ ने पहले ग्राम कचहरी सहित न्याय प्रतिनिधियों की रक्षा सुरक्षा सहित सर्व सुविधा संपन्न बनाने की मांग की है.
आमोद निराला ने कहा कि संघ जल-जीवन-हरियाली का विरोध नहीं कर रहा है. जल-जीवन, बुजुर्ग महिला सम्मान नशा मुक्ति अभियान को लेकर संघ 2011 से ही पुस्तक पंपलेट कैलेंडर छपवा कर पंचायत और वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान चला रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement