Advertisement
पटना : पिछली बार से आसान रहा प्रश्नपत्र
जेइइ मेन : 70 से 80 तक रह सकता है कटऑफ पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश के 23 आइआइटी और 31 एनआइटी सहित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए मंगलवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) मेन 2020 का आयोजन हुआ. इसके लिए पूरे देश के 576 सेंटरों पर 9,21,261 परीक्षार्थी […]
जेइइ मेन : 70 से 80 तक रह सकता है कटऑफ
पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश के 23 आइआइटी और 31 एनआइटी सहित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए मंगलवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) मेन 2020 का आयोजन हुआ. इसके लिए पूरे देश के 576 सेंटरों पर 9,21,261 परीक्षार्थी शामिल हुए.
बिहार में पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व आरा में परीक्षा आयोजित हुई. पटना में 30 से अधिक सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा हुई. परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी को जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद जेइइ मेन का दूसरा चरण तीन से नौ अप्रैल, 2020 के बीच आयोजित किया जायेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन सात फरवरी से सात मार्च, 2020 के बीच होगा. प्रवेश पत्र 16 मार्च से डाउनलोड किया जा सकता है. इसका रिजल्ट 30 अप्रैल, 2020 को जारी किया जायेगा.
आसान रहा प्रश्नपत्र : एग्जाम दे कर निकलने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि टेस्ट में अधिकांश प्रश्न आसान थे. जेइइ मेन की दूसरी बार परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार के प्रश्न इजी रहे. मैथ, केमिस्ट्री के सवाल आसान थे. फिजिक्स के दो-तीन सवाल ने उलझा कर रख दिया. वहीं, बदले पैटर्न पर पूछे गये तीनों सब्जेक्ट से पांच-पांच न्यूमेरिकल वैल्यू के सवाल न मुश्किल थे और न आसान थे. एग्जाम देकर निकलने वाले मंजीत ने कहा कि फिजिक्स के सवाल टाइम टेकिंग थे. न्यूमेरिकल सवालों ने परेशान किया. वहीं कुछ छात्रों ने कहा कि तैयारी बेहतर थी, सवाल हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. ओवरऑल प्रश्न बेहतर थे.
इस बार 300 अंकों का ही पूछा गया प्रश्न : पहले परीक्षा में 360 अंकों के 90 प्रश्न पूछे जाते थे. लेकिन इस बार से 300 अंकों के 75 प्रश्न ही पूछे गये. पहले 30 मल्टीपल च्वाइस के सवाल पूछे जाते थे, लेकिन जेइइ मेन जनवरी 2020 में मैथ, केमिस्ट्री और फिजिक्स से 20-20 मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे गये. वहीं, तीनों सब्जेक्टों से पांच-पांच सवालों के जवाब न्यूमेरिकल वैल्यू के रूप में परीक्षार्थियों ने दिया.
टेस्ट देने के लिए एग्जाम सेंटर पर सुबह छह बजे से ही स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. एनटीए की तरफ से परीक्षार्थियों को तय शेड्यूल से करीब ढाई घंटे पहले ही आने का निर्देश दियागया था.
ठंड से बचने को लगायी टोपी हटवायी गयी : एग्जाम के पहले ही कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये थे. इसलिए परीक्षार्थी अपने साथ केवल एडमिट कार्ड व आइडी प्रूफ ही लेकर आये थे. लेकिन ठंड से बचने के लिए स्टूडेंट्स टोपी पहन कर आये थे. सेंटर पर सभी स्टूडेंट्स की टोपी खुलवा दी गयी थी.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
जेइइ मेन परीक्षा का सटीक हल स्टूडेंट्स ने किया है. केमिस्ट्री के बैलेंस सवाल पूछे गये. मैथ भी आसान था. प्रश्न एनसीइआरटी पर आधारित थे. सामान्य वर्ग के लिए 70 से 80 कटऑफ रहने की उम्मीद है. रिजल्ट इसी महीने जारी होगा.
दीपक वशिष्ठ, विंग्स एडुवेंचर के मैनेजिंग डायरेक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement