Advertisement
पटना : आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल ऑपरेटर, 45 की उम्र पार सेविकाओं को मिलेगी यह सुविधा
पटना : आंगनबाड़ी सेविका को मोबाइल से हर दिन सेंटर की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है, लेकिन प्रशिक्षण के बाद भी 45 की उम्र पार कर चुकी सेविकाओं को मोबाइल एप को चलाने में परेशानी हो रही है. समाज कल्याण विभाग ने इसमें सुधार करने और हर सेविका को मोबाइल फोन से अपडेट […]
पटना : आंगनबाड़ी सेविका को मोबाइल से हर दिन सेंटर की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है, लेकिन प्रशिक्षण के बाद भी 45 की उम्र पार कर चुकी सेविकाओं को मोबाइल एप को चलाने में परेशानी हो रही है. समाज कल्याण विभाग ने इसमें सुधार करने और हर सेविका को मोबाइल फोन से अपडेट करने के लिए नियमित छह माह तक प्रशिक्षण व अपनों से सहायता लेने को कहा है, ताकि एप चलाने में महिलाओं को परेशानी नहीं हो और हर दिन की रिपोर्ट आसानी से भेज सके.
आंगनबाड़ी की निगरानी को लांच किया गया है मोबाइल एप : राज्यभर के आंगनबाड़ी सेंटरों की आॅनलाइन निगरानी के लिए आइसीडीएस कैश एप लांच किया गया है. इस एप को चलाने के लिए सभी सेविका को मोबाइल फोन दिया गया है, ताकि हर दिन मुख्यालय स्तर से किसी भी सेंटर की औचक निगरानी हो सके. निगरानी के लिए एप का मुख्य सर्वर आइसीडीएस में बनाया गया है, जहां से अधिकारी बैठे-बैठे निरीक्षण कर सकते हैं.
सेंटर खुलने व पोषाहार की देनी है जानकारी
मोबाइल एप में फाइन बनाया गया है, जहां सेंटर खुलने का समय लिखना है. उसके बाद में सेंटर में कितने बच्चे आये और नाश्ते में क्या दिया गया. पोषाहार में मेनू के मुताबिक आहार दिया गया है. इसकी पूरी जानकारी टाइप करके भेजना है. मोबाइल में सेंटर की तस्वीर को भी अपलोड करना है, जिसमें बच्चों के साथ सेविका-सहायिका भी रहेंगे. समाज कल्याण विभाग ने राज्य की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन मुहैया कराया गया है. इससे उन्हें पूरी सूचनाएं जिला मुख्यालयों को भेजनी होती है. साथ ही जिला या राज्य मुख्यालय से आंगनबाड़ी केंद्रों की मॉनीटरिंग भी की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement