Advertisement
जेइइ मेन : सवाल हल करने में तीन घंटे भी कम पड़े
पहले दिन बी आर्क के परीक्षार्थियों के लिए आयोजित हुई परीक्षा बीटेक के लिए जेइइ मेन होगा आज से 390 के स्थान पर इस बार 400 अंक के प्रश्न पूछे गये पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेइइ मेन जनवरी, 2020 की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. बिहार में पहले दिन […]
पहले दिन बी आर्क के परीक्षार्थियों के लिए आयोजित हुई परीक्षा
बीटेक के लिए जेइइ मेन होगा आज से
390 के स्थान पर इस बार 400 अंक के प्रश्न पूछे गये
पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेइइ मेन जनवरी, 2020 की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. बिहार में पहले दिन बी आर्क के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित हुई. बीटेक के लिए परीक्षा 7, 8 व 9 जनवरी को आयोजित होगी.
पहली बार बदले हुए पैटर्न पर परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों ने बताया कि सवाल बेहतर थे, लेकिन ड्रॉइंग और एप्टीट्यूड ने काफी समय ले लिया. तीन घंटे का समय भी कम पड़ गया. 390 के स्थान पर इस बार 400 अंक के प्रश्न पूछे गये, जिसमें गणित से 100 अंक के 25 सवाल, एप्टीट्यूड टेस्ट से 200 अंकों के 50 प्रश्न और ड्रॉइंग टेस्ट से 50-50 अंक के दो सवाल पूछे गये.
प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 4 अंक दिये जायेंगे. इसके साथ ही एक प्रश्न गलत होने पर एक चौथाई अंक काट लिया जायेगा. प्रश्नपत्र हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया. मेन में मैथ, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग से सवाल पूछे गये. इस बार परीक्षा में काफी सख्ती बरती गयी. परीक्षार्थी को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना था, इसलिए उन्हें एग्जाम सेंटर पर सुबह 7 बजे तक पहुंचने का समय तय किया गया था. बी-आर्क परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5:30बजे तक हुई.
पूछे गये क्रियेटिविटी से जुड़े हुए सवाल
बी आर्क व बी प्लानिंग के प्रश्नों के बारे में बताते हुए आरएफएस के निदेशक प्रो राज चित्रकार ने कहा कि जेइइ मेन पेपर-2 बी आर्क और बी प्लानिंग के अभ्यर्थियों के लिए था. ड्रॉइंग में क्रियेटिविटी आधारित प्रश्न पूछे गये थे.
चार प्रश्न पूछे गये थे, जिनमें किन्हीं दो का उत्तर देना था. बी आर्क के लिए जेइइ मेन परीक्षा पैटर्न में मैथ और एप्टीट्यूड दोनों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न, मैथ के न्यूमेरिकल प्रश्न और ड्रॉइंग सेक्शन के प्रश्न पूछे गये. बी प्लानिंग एग्जाम में मैथ्स और एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे गये. इसमें प्लानिंग पर भी प्रश्न पूछे गये. इसमें सफल स्टूडेंट्स देश के विभिन्न एनआइटी और टॉप आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement