फतुहा : स्थानीय बंंका घाट रेलवे स्टेशन के पास से शुक्रवार को रेल पुुलिस ने 20 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया है. उसकी पहचान खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैकठपुर महादेव स्थान निवासी लक्ष्मी पासवान के पुत्र दीनानाथ पासवान (20 वर्ष ) के रूप मेेंं हुुई है. जानकारी के अनुसार युवक की गला रेतकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर शव बंकाघाट रेलवे स्टेशन के समीप रेेलवे लाइन के पोल संंख्या 526/09 के पास फेंकी गयी है. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. बताया जाता हैं की दीनानाथ पासवान गुरुवार की देर रात तक घर पर नहीं था. वह कब घर से निकला परिजनों को पता नहीं है.
शुक्रवार की सुबह में घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने बंकाघाट पहुंच शव की पहचान की. मृत युुुवक के शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान एवं गला रेता हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. दीनानाथ की मौत की खबर पर घर में कोहराम मचा है. मुहल्ले के लोग सकते में हैं. रेल पोस्ट प्रभारी बंकाघाट छोटे लाल प्रसाद ने बताया की हत्या है या हादसा यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा.