Advertisement
पटना : पोस्टर में अंधेरे दौर की याद दिलायी गयी : सुशील मोदी
पटना : शहर में इन दिनों जदयू-भाजपा और राजद के बीच जारी पोस्टर वार पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद के लालू-राबड़ी शासन पर सीधा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि लालू-राबड़ी शासित बिहार के बारे में जो पोस्टर लगाये गये हैं, उनमें न तो कुछ नया है, न कोई […]
पटना : शहर में इन दिनों जदयू-भाजपा और राजद के बीच जारी पोस्टर वार पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद के लालू-राबड़ी शासन पर सीधा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि लालू-राबड़ी शासित बिहार के बारे में जो पोस्टर लगाये गये हैं, उनमें न तो कुछ नया है, न कोई गलतबयानी की गयी है.
पोस्टर में डेढ़ दशक के अंधेरे दौर की कुछ ऐसी बातों की याद दिलायी गयी है, जिनकी कठोर सच्चाई लोगों ने भोगी है. लालू प्रसाद बताएं कि उनके समय लाखों लोगों को पलायन क्यों करना पड़ा था. डिप्टी सीएम ने कहा है कि यदि 1990- 2005 के बिहार का वास्तविक पोस्टर बनाया जाए, तो वह इतना भयावह होगा कि नयी पीढ़ी कांप जायेगी. जो लोग सच देखने का साहस रखते हों, उन्हें बिहार के हालात पर बनी दो फिल्में ‘गंगाजल’ और ‘अपहरण’ यू-ट्यूब से डॉउनलोड कर अवश्य देखनी चाहिए.
ये दोनों फिल्में भाजपा ने नहीं, मशहूर बिहारी निदेशक प्रकाश झा ने बनायी थीं. एक पोस्टर पर भड़के राजद के नेता इन फिल्मों के बारे में क्या कहेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में पिछली गर्मी के दौरान चमकी बुखार से बच्चों की बीमारी और मौत जैसी मौसमी आपदा पर कांग्रेस-राजद के लोग पीड़ित परिवार की मदद करने बजाय सरकार को कोस रहे थे. अब, जब राजस्थान में 34 दिनों के भीतर 105 बच्चे काल-कवलित हो गये, तब बच्चों को बचाने के बजाय गहलोत सरकार के स्वास्थ्य विभाग मंत्री के दौरे के समय हरी कालीन बिछाने पर ध्यान दे रहा है. बिहार पर अंगुली उठाने के बजाय बिहार प्रदेश कांग्रेस को आपदा प्रबंधन के टिप्स सीखने चाहिए ताकि वे गहलोत की मदद कर सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement