Advertisement
पटना : प्रखंड स्तर पर माप-तौल जांच की सुविधा
पटना : कृषि विभाग की ओर से संबंधित माप-तौल संभाग का कार्यालय अब प्रखंड स्तर पर भी खोला जायेगा. यहां इलेक्ट्राॅनिक माप-तौल के उपकरण स्थापित किये जायेंगे. इससे आम लोग प्रखंड स्तर पर ही व्यापारियों या अन्य किसी के माप-तौल घटतौली की शिकायत कर सकते हैं. मात-तौल संभाग का अपनी वेबसाइट तैयार की जा रही […]
पटना : कृषि विभाग की ओर से संबंधित माप-तौल संभाग का कार्यालय अब प्रखंड स्तर पर भी खोला जायेगा. यहां इलेक्ट्राॅनिक माप-तौल के उपकरण स्थापित किये जायेंगे. इससे आम लोग प्रखंड स्तर पर ही व्यापारियों या अन्य किसी के माप-तौल घटतौली की शिकायत कर सकते हैं.
मात-तौल संभाग का अपनी वेबसाइट तैयार की जा रही है. इससे भी आम लोग और व्यापारियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने मंगलवार को राजा बाजार स्थित माप-तौल के कार्यालय के नये भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि माप-तौल के सुदृढ़ीकरण के लिए तृतीय कृषि रोड मैप 2017-18 से 2021-22 में इसे शामिल किया गया है.
1.83 करोड़ से बना भवन : मंत्री ने बताया कि 1.83 करोड़ की लागत से एक नये अतिआधुनिक तरीके से माप-तौल कार्यालय भवन का निर्माण हो रहा है. इसमें केंद्र व राज्य सरकार दोनों का सहयोग प्राप्त है.
सबसे पहले पटना जिले में कार्यालय का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि माप-तौल संभाग के अधीन 24 नये निरीक्षक, माप-तौल की नियुक्ति की गयी है. कार्यक्रम में उद्यान निदेशक नंद किशोर, विधिक माप विज्ञान के नियंत्रक आदित्य नारायण राय, निदेशक, पीपीएम के निदेशक गणेश राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement