Advertisement
पटना : सौंदर्यीकरण के नाम पर परिसर खोद कर भूले
जगह-जगह बह रहा सीवरेज का पानी, अधिकारियों को सुध नहीं पटना : मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आकर्षक लुक में दिखे और परिसर में बेहतर पार्किंग, पेयजल, ड्रेनेज-सीवरेज, लाइटिंग व विद्युत वायरिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, इसको लेकर निगम प्रशासन ने सौंदर्यीकरण की योजना बनायी, जिस पर मई माह में काम शुरू किया गया. इस […]
जगह-जगह बह रहा सीवरेज का पानी, अधिकारियों को सुध नहीं
पटना : मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आकर्षक लुक में दिखे और परिसर में बेहतर पार्किंग, पेयजल, ड्रेनेज-सीवरेज, लाइटिंग व विद्युत वायरिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, इसको लेकर निगम प्रशासन ने सौंदर्यीकरण की योजना बनायी, जिस पर मई माह में काम शुरू किया गया.
इस योजना को 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया. लेकिन, सौंदर्यीकरण के नाम पर परिसर को खोद कर अधिकारी भूल गये हैं. इससे परिसर के दुकानदारों के साथ-साथ आने वाले खरीदार रोजाना परेशान हो रहे हैं. मौर्यालोक परिसर में जगह-जगह सीवरेज के पानी बह रहा है, जिसकी बदबू दूर-दूर तक फैल रही है.
वहीं, सीवरेज नाला जहां बन गया है, वहां एक-दूसरे से कनेक्ट नहीं किया गया है और न ही ढका गया है. इससे भी काफी परेशानी है. यह स्थिति पासपोर्ट ऑफिस की ओर, कोतवाली थाना के सामने, काशी प्लेस के बगल के गेट के समीप, बंदर बगीचा की ओर से आने वाले गेट के समीप है. इससे परिसर में आने वाले लोग बच-बचा कर आने-जाने को मजबूर हैं.
स्मार्ट पार्किंग की सुविधा पर भी लगा है ब्रेक
परिसर में विवेकानंद पार्क है, जिसे छोटा कर बेहतर बनाना है. इसको लेकर पार्क परिसर में भी खुदाई की गयी है और छोड़ दिया गया है. इसके साथ ही परिसर में स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मुहैया करानी है, ताकि परिसर में आने वाले लोगों को गाड़ी खड़ी करने में परेशानी नहीं हो. इसको लेकर पांच गेटों पर बूम बैरियर लगाया गया, जो खराब हो गया है.
भुगतान के अभाव में रुका है काम
निगम प्रशासन की ओर से चयनित एजेंसी काम करना शुरू किया. लेकिन, एजेंसी को समयबद्ध तरीके से भुगतान नहीं किया गया. इससे एजेंसी ने काम करना बंद कर दिया, जो अब तक रुका हुआ है.
स्थिति यह है कि बिल्डिंग की रंगाई का काम हो या फिर ड्रेनेज-सीवरेज कार्य, परिसर के फर्श, वायरिंग और निगम कार्यालय का काम बिखरा पड़ा है. मेयर सीता साहू ने बताया कि एजेंसी को पांच करोड़ रुपये का बकाया है, जिससे काम रुका है. बकाया राशि के भुगतान को लेकर नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है, ताकि शीघ्र काम शुरू किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement