Advertisement
पटना : कार में शराब के साथ मना रहे थे पार्टी, आठ हुए गिरफ्तार
पटना : कार में सवार होकर शराब के नशे में क्रिसमस का पार्टी मना रहे आठ आरोपितों को कोतवाली थाने की पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चार आरोपितों को इंडिका कार के साथ जीपीओ गोलंबर जबकि बाकी चार को पटना जंक्शन से गिरफ्तार किया गया है. इनके शराब पीने […]
पटना : कार में सवार होकर शराब के नशे में क्रिसमस का पार्टी मना रहे आठ आरोपितों को कोतवाली थाने की पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चार आरोपितों को इंडिका कार के साथ जीपीओ गोलंबर जबकि बाकी चार को पटना जंक्शन से गिरफ्तार किया गया है. इनके शराब पीने की पुष्टि हुई. जक्कनपुर थाने क्षेत्र का मनोज कुमार, गर्दनीबाग के बबलू कुमार, खाजेकला का दीपक, बेऊर का दिलीप, पाटलिपुत्र कॉलोनी का दिव्यांश सिंह, राजीव नगर का समीर सिंह, दीघा स्थित बांसकोठी का आशुतोष कुमार और राजीव नगर का उत्सव कुमार शामिल है.
तेज अवाज में बजा रहे थे गाना
पुलिस जांच में पता चला कि इंडिका कार में सवार मनोज, बबलू, दीपक और दिलीप क्रिसमस की पार्टी मनाने के लिए अपने घर से निकले.
शराब की नशे में वह फुल स्पीड में गाना बजा कर मस्ती कर रहे थे और अनियंत्रित गाड़ी चलाते हुए वह जीपीओ गोलंबर से होते हुए गांधी मैदान जा रहे थे. मस्ती के मूड में चारों आरोपित सड़क चलते राहगीरों के साथ गाली-गलौज करते हुए वाहन चला रहे थे. वहीं थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह ने बताया कि शराब के साथ कार में क्रिसमस पार्टी बना रहे चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, कुल आठ आरोपितों को शराब एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement