29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना सिटी : प्रकाश पर्व का आज से होगा आगाज

सुबह साढ़े चार बजे से पंज प्यारे की अगुआई में िनकलेगी प्रभातफेरी पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश पर्व का आगाज शनिवार 21 दिसंबर को प्रभातफेरी से हो जायेगा. यह 11 दिनों तक 31 दिसंबर तक चलेगी. 31 दिसंबर को बड़ी प्रभातफेरी निकाली जायेगी. प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल […]

सुबह साढ़े चार बजे से पंज प्यारे की अगुआई में िनकलेगी प्रभातफेरी

पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश पर्व का आगाज शनिवार 21 दिसंबर को प्रभातफेरी से हो जायेगा. यह 11 दिनों तक 31 दिसंबर तक चलेगी.
31 दिसंबर को बड़ी प्रभातफेरी निकाली जायेगी. प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे से पंच प्यारे की अगुआई में तख्त परिसर से प्रभातफेरी अरदास के बाद निकाली जायेगी.
प्रभातफेरी तख्त साहिब से निकल कर अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होती हुई चौक के रास्ते श्री गुरु गोबिंद पथ होते हुए मंगल तालाब मोड़, दीरा पर, काली स्थान से बाललीला गुरुद्वारा पहुंचेगी. वहां दर्शन के बाद हरमंदिर गली के रास्ते वापस तख्त साहिब लौटेगी. प्रभातफेरी के संयोजक सरदार दर्शन सिंह, तेजेंद्र सिंह बग्गा, प्रेम सिंह, रणजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह बग्गा बनाये गये हैं. बड़ी प्रभातफेरी में बैंड बाजों व गतका दल का प्रदर्शन होगा. एक जनवरी को गायघाट बड़ी संगत गुरु द्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो तख्त साहिब तक आयेगा. हालांकि धार्मिक अनुष्ठान 30 दिसंबर से आरंभ हो जायेगा.
मुख्य समारोह दो जनवरी को तख्त साहिब में मनाया जायेगा
पटना सिटी : बाललीला गुरुद्वारा में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह तीन जनवरी को होगा. इसके लिए तैयारी आरंभ कर दी गयी है. गुरुद्वारा के कारसेवा प्रमुख बाबा गुरबिंदर सिंह ने बताया कि एक जनवरी को यहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा. इसका समापन तीन जनवरी को जन्मोत्सव के दिन होगा. प्रकाश पर्व के लिए गुरुद्वारा के प्रमुख जत्थेदार संत बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले भी 24 दिसंबर को बाललीला में पहुंच जायेंगे जो प्रकाश पर्व तक यहीं रहेंगे. वहीं व्यवस्था की देखरेख के लिए बाबा सुखबिंदर सिंह सुख्खा भी 22 दिसंबर को आ रहे हैं.
अपर निगमायुक्त ने निरीक्षण कर दिये कई निर्देश : देखिए खुले चैंबर का ढकने, मरम्मत कराने का जो कार्य चल रहा है. उसे 22 दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लीजिए. लाइटिंग की व्यवस्था को भी इसी अवधि में दुरुस्त कीजिए. शुक्रवार को पटना नगर निगम की अपर निगमायुक्त शीला ईरानी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया. वह अधिकारियों के साथ गलियों में चल रहे मरम्मत कार्य, साफ-सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था का जायजा लेने आयी थीं. अपर निगमायुक्त ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर जो तैयारी की जा रही है, वो लगभग पूरी हो चुकी है. कुछ काम रह गये हैं जिन्हें कराया जा रहा है.
निरीक्षण में उनके साथ सुशील कुमार मिश्र, विभाग के अभियंता समेत अन्य अधिकारी थे. मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में 26 दिसंबर से नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा. इसकी जानकारी एसडीओ राजेश रौशन ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए तैयारी कर ली गयी है. एसडीओ के अनुसार छह जगहों पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. अशोक राजपथ पर मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें