10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : छह जिलों में जून तक पूरी होगी जलापूर्ति योजना

पटना : जून में छह जिलों में जलापूर्ति योजना पूरी हो जायेगी. वहां के शहरों में अमृत मिशन के तहत हर घर नल का पानी पहुंचने लगेगा. गुरुवार को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने चल रहे अमृत मिशन की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि पांच जिलों बांका, […]

पटना : जून में छह जिलों में जलापूर्ति योजना पूरी हो जायेगी. वहां के शहरों में अमृत मिशन के तहत हर घर नल का पानी पहुंचने लगेगा. गुरुवार को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने चल रहे अमृत मिशन की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि पांच जिलों बांका, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा, बक्सर व आरा में जलापूर्ति योजना व राज्य योजना का काम किया जा रहा है. इसके अलावा आरा व झाझा में बस स्टैंड का काम पूरा हो चुका है, नये वर्ष पर उद्घाटन किया जायेगा.
इन प्रोजेक्टों पर चल रहा है काम
भागलपुर जलापूर्ति योजना
एशियन डेवलपमेंट बैंक के वित्तीय सहायता द्वारा जलापूर्ति योजना का कार्य किया गया था, परंतु बीच में संवेदक सही तरीके से कार्य नहीं करने के कारण निविदा रद्द कर दी गयी है. अब तक 175 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है. 19 पानी टंकियों में से पांच पानी बनकर तैयार हैं.
63 ट्यूबवेल से पानी सप्लाइ का कार्य चल रहा है. आगे के कार्य हेतु स्टीमेट बनाकर विभाग को भेजा गया है. बुडको एमडी ने कार्यपालक अभियंता ने तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट करके रोड कटिंग के मलबे कोआसपास को हटा कर सड़क सही करने के निर्देश दिया.
आरा जलापूर्ति योजना
फेज वन में 45 वार्ड में 79 करोड़ की लागत से योजना चल रही है. 125 किलोमीटर पाइपलाइन में से पांच किलोमीटर पूरा किया गया है. ट्यूबवेल छह बनकर तैयार हैं. छह में से पानी की एक टंकी पर काम शुरू हुआ है.
25000 में से 5266 हाउस कनेक्शन दिये जा चुके हैं. योजना 2020 तक पूरी हो जायेगी. फेज दो में आठ ट्यूबवेल में से तीन बनकर तैयार हैं. छह में से एक पानी टंकी का कार्य शुरू है. 1000 में से 5105 हाउस कनेक्शन किया गया है. 67 किलोमीटर पाइपलाइन में से 42 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है. इसे मार्च 2020 तक पूरा कर लिया लायेगा. जगदीशपुर में 18 वार्डों में वाटर सप्लाइ शुरू कर दी गयही है.
मुंगेर जलापूर्ति योजना
यहां 198 करोड़ की जलापूर्ति योजना तैयार है. काम 20 महीने में पूरा करना है. मुंगेर में सीवरेज और एसटीपी का कार्य निविदा प्रक्रिया में है. जनवरी माह में कार्य शुरू होगा.
राजा रानी तालाब का सौंदर्यीकरण छह करोड़ की लागत से किया जा रहा है.
बांका जलापूर्ति योजना
बक्सर जलापूर्ति योजना
नालंदा जलापूर्ति योजना
121 में से 80 किमी पाइपलाइन बिछायी जा चुकी है. 14 में से 11 ट्यूबवेल का कार्य पूरा हो गया है. पानी की तीन टंकियां तैयार हैं. हाउस कनेक्शन 21000 में से 4500 हो गया है.
फेज टू में 92 करोड़ की योजना है. 23 में से 21 बोरिंग का काम पूर्ण कर लिया गया है. 23 ट्रांसफाॅर्मर भी लग गया है. चार में पानी की दो टंकियां बनकर तैयार हैं. 162 किलोमीटर में से 96 किलोमीटर पाइप बिछाया जा चुका है. 18000 हाउस कनेक्शन में से 312 हाउस कनेक्शन हुआ है. एमडी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मार्च तक योजना पूरी की जाये. इस्लामपुर के 19 में से 15 वार्डों में बुडको के द्वारा काम कराया जा रहा है. फेज वन की योजना पूरी हो चुकी है. सेकेंड फेज में कार्य जनवरी तक हो जायेगा. राजगीर एसटीपी बनकर तैयार हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें