12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आधार से जुड़ेगी कौशल विकास केंद्र की बायोमीटरिक हाजिरी

पटना : राज्य में बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास के लिये चल रही योजना में फर्जीवाड़ा हो रहा है. फर्जी उपस्थिति दिखा कर केंद्र पैसे की उगाही कर रहे हैं. श्रम संसाधन विभाग योजना के तहत तीन माह तक प्रशिक्षण देने वाले सेंटरों को प्रति बच्चा 5417 रुपया देती है. अधिकारियों के मुताबिक हर सेंटर […]

पटना : राज्य में बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास के लिये चल रही योजना में फर्जीवाड़ा हो रहा है. फर्जी उपस्थिति दिखा कर केंद्र पैसे की उगाही कर रहे हैं.
श्रम संसाधन विभाग योजना के तहत तीन माह तक प्रशिक्षण देने वाले सेंटरों को प्रति बच्चा 5417 रुपया देती है. अधिकारियों के मुताबिक हर सेंटर पर 40 से 60 बच्चों का बैच चलता है. इनको प्रशिक्षण देने के बाद विभाग राशि आवंटित कर देती है, लेकिन विभाग को संदेह है कि बायोमेट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस बनाने के दौरान गड़बड़ी हो रही है और छात्रों की उपस्थिति कम रहने के बाद भी अधिक दिखायी जा रही है. बेरोजगार युवाओं को कंप्यूटर, अंग्रेजी बोलना और सीखाने के कई ऐसे सेंटर हैं, जहां भारी गड़बड़ी की जानकारी श्रम संसाधन विभाग को मिली है. विभाग ने फर्जी उपस्थिति को रोकने के लिए आइटी विभाग से करार किया है अगले 15 दिनों में सभी केंद्रों पर बायोमीटरिक हाजिरी सिस्टम को अाधार से जोड़ दिया जायेगा. विभाग ने ऐसे केंद्रों की पहचान के लिए टीम गठित की है.
हो रही है गड़बड़ी
केंद्रों पर गड़बड़ी हो रही है. केंद्र संचालकों पर नकेल कसने को सभी केंद्र की बायोमीटरिक हाजिरी को भी आधार से लिंक करने के लिए आइटी विभाग से एमओयू किया गया है.
विजय कुमार सिन्हा, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग
कहीं एक बैच भी नहीं भर रहा, तो कहीं सभी सेंटर फुल
विभाग की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी है कि एक ही व्यक्ति या संस्था कई केंद्र का संचालन कर रहे हैं. इन केंद्रों के सभी बैच भी फुल हो रहे हैं. दूसरी ओर राज्य में कई ऐसे केंद्र संचालक हैं, जिनके एक-दो केंद्र होते हुए भी सभी बैच में छात्र नहीं जुट रहे है.
यह है आंकड़ा : 2016–17 से शुरू किये गये कुशल युवा कार्यक्रम के तहत अब तक 10.07 लाख प्रशिक्षणार्थियों का निबंधन हुआ जिनमें से 7.28 लाख ने प्रशिक्षण पूरा कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है. 1502 केंद्रों के माध्यम से 87,140 कंप्यूटर,सॉफ्ट व कम्युनिकेशन स्किल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें