पटना : शहर में मौजूद पटना वीमेंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज व जेडी वीमेंस कॉलेज की वेबसाइट तो अपडेट है. लेकिन, गंगा देवी महिला कॉलेज व अरविंद महिला कॉलेज की वेबसाइट अपडेट नहीं है. इससे छात्राओं को परेशानी होती है.
Advertisement
अपडेट नहीं कॉलेज की वेबसाइट सूचना के लिए भटक रहीं छात्राएं
पटना : शहर में मौजूद पटना वीमेंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज व जेडी वीमेंस कॉलेज की वेबसाइट तो अपडेट है. लेकिन, गंगा देवी महिला कॉलेज व अरविंद महिला कॉलेज की वेबसाइट अपडेट नहीं है. इससे छात्राओं को परेशानी होती है. आज टेक्नोलॉजी की वजह से आप बड़ी आसानी से कोई भी अपडेट दूर बैठे ले […]
आज टेक्नोलॉजी की वजह से आप बड़ी आसानी से कोई भी अपडेट दूर बैठे ले सकते हैं. खास कर कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए कॉलेज से जुड़ी वेबसाइट काफी मददगार साबित होती है. ऐसे में छात्राएं जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से ले सकती हैं. लेकिन, अगर कॉलेज की वेबसाइट अपडेट न हो, तो छात्राओं को काफी परेशानी होती है.
गंगा देवी कॉलेज में कई महीनों से कोई अपडेट नहीं
अरविंद महिला कॉलेज में अप्रैल में वेबसाइट अपडेट हुई थी. जबकि, गंगा देवी कॉलेज में कई महीनों से कोई अपडेट नहीं है. अरविंद महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कॉलेज ज्वाइन किया है.
अगर वेबसाइट अपडेट नहीं है, तो जल्द वेबसाइट से जुड़े लोगों के साथ मीटिंग कर उसे अपडेट किया जायेगा. वहीं, गंगा देवी महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो मणिबाला ने बताया कि वेबसाइट में कोर्स से जुड़ी जानकारी है. लेकिन, नोटिस अपडेट को लेकर काम जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement