21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जनवरी से दो नये पावर सब स्टेशन

पटना : अगले माह दो नये पावर सब स्टेशन चालू होंगे. इनमें राजकीय महिला कॉलेज गायघाट और आसोपुर सब स्टेशन शामिल हैं. जबकि फरवरी 2020 में चार नये पावर सब स्टेशन और मार्च 2020 में एक पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा होगा. विदित हो कि इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम के तहत पटना शहर की […]

पटना : अगले माह दो नये पावर सब स्टेशन चालू होंगे. इनमें राजकीय महिला कॉलेज गायघाट और आसोपुर सब स्टेशन शामिल हैं. जबकि फरवरी 2020 में चार नये पावर सब स्टेशन और मार्च 2020 में एक पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा होगा. विदित हो कि इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम के तहत पटना शहर की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए 19 पावर सब स्टेशनों का निर्माण होना है. इनमें सात का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि नौ जगह निर्माण चल रहे हैं.
परसा और गोपालपुर में पीएसएस निर्माण के लिए नहीं मिली जमीन : पेसू वेस्ट में नौ और पेसू इस्ट में 10 पीएसएस का निर्माण होना है. इसमें पेसू वेस्ट के पांच पीएसएस का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि चार पर निर्माण कार्य चल रहा है. पेसू इस्ट में दाे पीएसएस का निर्माण पूरा हुआ है और पांच पर निर्माण चल रहा है.
तीन ऐसे पीएसएस भी हैं जहां भूमि नहीं मिलने के कारण अब तक निर्माण शुरू नहीं हो पाया है. इसमें परसा और संपतचक का गोपालपुर शामिल हैं. पेसू के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे स्थलों पर आसपास के क्षेत्रों में भी पीएसएस निर्माण के लिए सरकारी जमीन खोजी जा रही है.
आसोपुर जनवरी, 2020
राजकीय महिला कॉलेज, गायघाट जनवरी, 2020
करबिगहिया पीएसएस के बगल में फरवरी, 2020
लीड़स एशियन फरवरी, 2020
भुसावल फरवरी, 2020
पाटलिपुत्रा स्पोर्टस कांप्लेक्स मार्च, 2020
गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल मार्च, 2020

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें