पटना : सीआइटीयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद तपन सेन ने कहा कि देश भर में नरेंद्र मोदी सरकार का आक्रामक रूप है. सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के साथ जन सेवाओं और शिक्षा को समाप्त कर रही है. श्रम कानून में बदलाव कर श्रमिकों को सेवा शर्तों के अधीन लाया जा रहा है.
Advertisement
केंद्र सार्वजनिक क्षेत्र के साथ शिक्षा को कर रहा समाप्त : तपन
पटना : सीआइटीयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद तपन सेन ने कहा कि देश भर में नरेंद्र मोदी सरकार का आक्रामक रूप है. सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के साथ जन सेवाओं और शिक्षा को समाप्त कर रही है. श्रम कानून में बदलाव कर श्रमिकों को सेवा शर्तों के अधीन लाया जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा […]
सामाजिक सुरक्षा को पूर्णतया समाप्त कर दिया गया है. सम्मेलन में विभिन्न जन संगठन के नेता, खेतियर मजदूर यूनियन के राज्य महासचिव भोला दिवाकर, जनवादी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी, महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी, कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, देवेंद्र चौरसिया, ट्रेड यूनियन नेता अरुण मिश्रा व राजकुमार झा सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
सम्मेलन दीपक भट्टाचार्य, शिवशंकर सिंह, देवाशीष राय व मनोज गुप्ता के अध्यक्ष मंडल में आरंभ हुआ. सम्मेलन में राज्य महासचिव गणेश शंकर सिंह ने पिछले कार्यों एवं आंदोलन संबंधित रिपोर्ट पेश की है. सम्मेलन का समापन रविवार को होगा. वहीं, समापन समारोह में नयी कमेटी का गठन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement