पटना : आर्मी के जवान विष्णु शर्मा ने पत्नी दामिनी की हत्या कर खुद को गोली मार दो मासूम बच्चे विराट और वैभव के भविष्य को अंधकार में डाल दिया. मां और पिता की लाश देख मासूम बच्चे पूरी तरह से सहम गये.
उनकी मुंह से बोली नहीं निकल रही थी. लोगों को बड़ा पूछने पर वह बताते हैं पापा ने पहले मौसी और फिर मम्मी को गोली मारी. दोनों बच्चे कार की आगे की सीट पर बैठे थे. कारचालक मिथलेश ठाकुर की सूझ-बूझ से बच्चों की जान बच गयी. ड्राइवर मिथलेश ठाकुर रिश्ते में लड़की के चाचा लगते हैं. उन्होंने बताया कि कार में सब कुछ ठीक था. किसी से कोई बकझक नहीं हुई थी. अचानक गोली चलने से वह भी कुछ समझ नहीं पाये की आखिर हुआ क्या.
