36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कक्षा 9 की पढ़ाई के लिए ढूंढ़े जा रहे ग्रेजुएट शिक्षक

जिन स्कूलों में मानक से अधिक शिक्षक होंगे, वहां से लिये जायेंगे पटना : अगले साल अप्रैल, 2020 से जिन 2950 मध्य विद्यालयों में कक्षा 9वीं की पढ़ाई शुरू करायी जानी है, उसके लिए शिक्षा विभाग प्रदेश भर के मध्य विद्यालयों से स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों की तलाश कर रहा है. इसके लिए शिक्षक उन स्कूलों […]

जिन स्कूलों में मानक से अधिक शिक्षक होंगे, वहां से लिये जायेंगे
पटना : अगले साल अप्रैल, 2020 से जिन 2950 मध्य विद्यालयों में कक्षा 9वीं की पढ़ाई शुरू करायी जानी है, उसके लिए शिक्षा विभाग प्रदेश भर के मध्य विद्यालयों से स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों की तलाश कर रहा है. इसके लिए शिक्षक उन स्कूलों से लिये जायेंगे, जहां शिक्षक मानक संख्या से अधिक हैं.
राज्य परियोजना निदेशक शिक्षकों की तैनाती की रूपरेखा तैयार कर रही है. विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किये हैं. विभाग ने शिक्षकों की गणना विद्यालयवार करने का निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव महाजन ने कहा कि नयी कक्षाओं के लिए जरूरी संसाधन खरीदने के लिए पैसा विद्यालय शिक्षा समिति के माध्यम से दिया जायेगा. उन्होंने नोडल अफसरों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नयी कक्षा के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है. उल्लेखनीय है कि 75 डिसिमल भूमि वाले मध्य विद्यालयों को अपग्रेड कर हाइ स्कूल में बदलना है. जिन स्कूलों के पास इतनी जमीन नहीं होगी, वहां नजदीकी मध्य विद्यालय चिह्नित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें