20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :उपेंद्र कुशवाहा को प्रशासन ने पीएमसीएच में कराया भर्ती

पटना : चार दिनों के आमरण अनशन के बाद रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को प्रशासन ने पीएमसीएच में भर्ती कर दिया. कार्यक्रम स्थल मिलर हाइस्कूल मैदान में करीब साढ़े चार बजे एंबुलेंस आयी और कुशवाहा को स्ट्रेचर पर लाद कर कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच उन्हें पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर दिया गया. […]

पटना : चार दिनों के आमरण अनशन के बाद रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को प्रशासन ने पीएमसीएच में भर्ती कर दिया. कार्यक्रम स्थल मिलर हाइस्कूल मैदान में करीब साढ़े चार बजे एंबुलेंस आयी और कुशवाहा को स्ट्रेचर पर लाद कर कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच उन्हें पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर दिया गया. इसके बाद रालोसपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण बेली रोड मुख्य मार्ग पर जाम भी लगा.
कुशवाहा को देखने पहुंचे तेजस्वी कुशवाहा को देखने पीएमसीएच पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी मांग जायज है. केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना से प्रदेश की जनता को फायदा होता.
इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहे. कुशवाहा को देखने कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह भी पहुंचे. इधर, रालोसपा कार्यकर्ताओं ने स्टैंड रोड स्थिति शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के आवास के सामने प्रदर्शन किया.मंत्री के नेम प्लेट पर कालिख पोत दी. हंगामे से आहत प्रदेश के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने कहा है कि मुझे उपेंद्र कुशवाहा से ये उम्मीद नहीं थी.
इस संबंध में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इससे पूर्व अनशन स्थल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव भी पहुंचे. वहीं, वीआइपी के नेता मुकेश सहनी ने भी कुशवाहा के समर्थन में आमरण अनशन की शुरुआत की. भाकपा माले के मनोज चंद्रवंशी ने उनकी बिगड़ती हालत पर चिंता जाहिर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें