Advertisement
पटना : भारत-पाक विवाद के बाद बिहार में बढ़ी छुहारे की तस्करी : रंजीत
पटना : भारत- पाक तनाव के बाद बिहार में छुहारे की तस्करी बढ़ गयी है. छुहारा पाकिस्तान से नेपाल, बांग्लादेश होते हुए सिलिगुड़ी से होते हुए सड़क के रास्ते पटना पहुंचता है. इसके बाद यहां से उत्तर प्रदेश और दिल्ली जाता है. ये बातें आयुक्त सीमा शुल्क (निवारण) रंजीत कुमार ने गुरुवार को कस्टम क्लीयरेंस […]
पटना : भारत- पाक तनाव के बाद बिहार में छुहारे की तस्करी बढ़ गयी है. छुहारा पाकिस्तान से नेपाल, बांग्लादेश होते हुए सिलिगुड़ी से होते हुए सड़क के रास्ते पटना पहुंचता है. इसके बाद यहां से उत्तर प्रदेश और दिल्ली जाता है. ये बातें आयुक्त सीमा शुल्क (निवारण) रंजीत कुमार ने गुरुवार को कस्टम क्लीयरेंस फैसिलिटेशन कमेटी (सीसीएफसी) की बैठक के पूर्व संवाददाता को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल से सदियों से अच्छा संबंध रहा है. बिहार में किसी तरह की परेशानी होने से नेपाल के लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. खास कर बिहार से सटे सीमा के लोगों को दैनिक उपयोग वाली वस्तुओं की समस्या हो जाती है. नेपाल लगभग 32 हजार करोड़ रुपये का निर्यात हर वर्ष करता है. सीमा शुल्क आयुक्तालय निवारण पटना में तस्करी रोकने के लिए छह इंट्रिग्रेटेड एंटी स्मागलिंग यूनिट की स्थापना की गयी है. जिसका मुख्यालय पटना , मुजफ्फरपुर, फारबिसगंज, जोगबनी, मोतिहारी तथा रक्सौल में कार्यालय खोले गये हैं. भारत-नेपाल आयात-निर्यात के लिए एकीकृत जांच चौकी रक्सौल और जोगबनी में स्थापना की गयी है. नेपाल की ओर मुख्यत: भारत- नेपाल के बीच निर्यात बिना किसी रुकावट से हो रहा है.
कुमार ने बताया कि एक माह के अंदर लगभग 15 करोड़ रुपये के तस्करी के सामान जब्त किये गये हैं. इनमें दो ट्रक सुपारी, छुहारे, काली मिर्च और 130 किलो चांदी पकड़ी गयी थी. सोना म्यांमार और बांग्लादेश से होकर नेपाल पहुंचता है और फिर बिहार आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement