13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आज से छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन

पटना विश्वविद्यालय. शाम तीन बजे तक ही खरीद सकेंगे फॉर्म पटना : पटना यूनिवर्सिटी में सात दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके लिए पटना विवि के सीनेट हॉल में व्यवस्था की गयी है. छात्र 26 से लेकर 28 नवंबर की शाम तीन बजे […]

पटना विश्वविद्यालय. शाम तीन बजे तक ही खरीद सकेंगे फॉर्म
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में सात दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके लिए पटना विवि के सीनेट हॉल में व्यवस्था की गयी है. छात्र 26 से लेकर 28 नवंबर की शाम तीन बजे तक नामांकन फॉर्म जमा करा सकेंगे. स्क्रूटनी व नामांकन वापसी के बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची एक दिसंबर की दोपहर 12:30 बजे जारी कर दी जायेगी.
ग्रेजुएशन में 22वर्ष वाले लड़ सकते हैं चुनाव : चुनाव लड़ने के लिए ग्रेजुएशन के छात्रों की उम्र 22 वर्ष से अधिक नहीं रहनी चाहिए. पीजी व एलएलबी के छात्रों के लिए 25 वर्ष, एलएलएम के लिए 27 वर्ष और रिसर्च स्टूडेंट्स (पीएचडी) के लिए 28 साल उम्र निर्धारित है. इससे अधिक उम्र वाले चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. फेल स्टूडेंट भी उम्मीदवार नहीं बन सकते हैं.
एक हजार छात्र पर एक कॉलेज काउंसेलर : सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव और महासचिव पदों पर चुनाव होंगे. इसके साथ एक हजार छात्र पर एक कॉलेज काउंसेलर या फिर फैकल्टी काउंसेलर का भी चुनाव होगा. इस बार काउंसेलर के 25 पदों पर चुनाव होगा. इसके लिए नाॅमिनेशन फॉर्म खरीदने की अंतिम तिथि 26 नवंबर शाम तीन बजे तक है. नॉमिनेशन फॉर्म डीएसडब्ल्यू ऑफिस से खरीद सकेंगे.
चुनाव प्रचार के दौरान दीवार पर पोस्टर-बैनर दिखा, तो रद्द होगा नामांकन
चुनावों में दीवारों को गंदा करने व प्रिंटेड मैटेरियल को यूज करने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा. छात्रों को नसीहत दी गयी है कि वे आचार संहिता का पालन करें, अन्यथा कार्रवाई होगी. पांच हजार से अधिक खर्च नहीं करना होगा.
चीफ इलेक्शन ऑफिसर से कर सकते हैं शिकायत : गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गयी है. फॉर्म भरने के लिए कॉलेज और विभाग से एनओसी भी लेना होगा. 75 प्रतिशत अटेंडेंस वाले स्टूडेंट ही चुनाव लड़ पायेंगे. फॉर्म के साथ मार्कशीट की खुद के हस्ताक्षर वाली कॉपी भी जमा करनी होगी. आपराधिक घटनाओं में किसी तरह की संलिप्तता, चार्जशीटेड होने या विवि द्वारा दंडित होने वाले छात्रों का नाॅमिनेशन रद्द कर दिया जायेगा. इस बार चीफ इलेक्शन ऑफिसर डॉ खगेंद्र कुमार को बनाया गया है. वहीं, एडवाइजरी इलेक्शन ऑफिसर भी बनाया गया है.
ध्यान रखें इन महत्वपूर्ण तिथियों को
26 से 28 नवंबर व्हीलर सीनेट हॉल में कर सकते हैं नामांकन दर्ज
फाइनल लिस्ट 30 नवंबर शाम 3:30 बजे होगी जारी
नाम वापसी एक दिसंबर तक, फाइनल सूची देर शाम होगी जारी
5 दिसंबर को दो बजे से प्रेसिडेंशियल डिबेट
7 दिसंबर (सुबह आठ से दो बजे तक) मतदान, चार बजे काउंटिंग और देर शाम रिजल्ट का प्रकाशन
नियम जो चुनाव लड़ने वालों को ध्यान में रखने होंगे
स्नातक स्तर के लिए 22 वर्ष, पीजी के लिए 25 वर्ष व शोधार्थियों के लिए 28 वर्ष होगी प्रत्याशियों की उम्र
न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य
आपराधिक रिकॉर्ड, मुकदमा, सजा या कार्रवाई वाले छात्र प्रत्याशी नहीं बनेंगे.
प्रत्याशी विवि या कॉलेज का नियमित छात्र होगा. किसी विषय में फेल छात्र चुनाव नहीं लड़ेंगे. डीडीइ के छात्र चुनाव नहीं लड़ेंगे.
पांच हजार रुपये खर्च कर सकेगा
व्यय या दूसरे नियमों के उल्लंघन पर उम्मीदवारी निरस्त हो सकेगी.
21234 हैं मतदाता
पीयू ने मतदाता सूची प्रकाशित कर दी है. पीयू में 21234 वोटर हैं. 48 बूथ बनाये गये हैं.
कॉलेज वोटर काउंसेलर बूथ
पटना वीमेंस कॉलेज 4752 पांच पांच
मगध महिला कॉलेज 3393 तीन आठ
कॉलेज ऑफ आर्ट 211 एक एक
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज 197 एक एक
पटना कॉलेज 2187 दो पांच
पटना ट्रेनिंग कॉलेज 188 एक एक
पटना लॉ कॉलेज 819 एक दो
पटना सायंस कॉलेज 1755 दो चार
वाणिज्य महाविद्यालय 1514 दो चार
बीएन कॉलेज 2442 दो छह
संकाय
पीजी सोशल साइंस 1842 दो चार
पीजी साइंस 846 एक तीन
पीजी कॉमर्स, एजुकेशन
और लॉ 510 एक दो
मानविकी 578 एक दो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें