पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशीलकुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद ने जो राजनीति डॉ लोहिया के गैर-कांग्रेसवाद, भ्रष्टाचार-परिवारवाद के खिलाफ जेपी आंदोलन और पिछड़े वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के आंदोलन से शुरू की थी, वह सिद्धांतों को तिलांजलि देकर सत्ता और संपत्ति के लिए किये गये शर्मनाक समझौतों के गर्त में डूब गयी. लालू प्रसाद ने भ्रष्टाचार से लड़ने के बजाय अपने शासन काल में घोटालों की झड़ी लगा दी. उनकी पार्टी के 15 साल सीरियल स्कैम के चलते बिहार का शर्म साबित हुए.
उन्होंने कहा कि राजद ने गैर कांग्रेसवाद का सिद्धांत कूड़ेदान में डालकर राबड़ी देवी की सरकार चलायी और घोटाले किये. समाजवाद को विकृत कर परिवारवाद में बदलने वाले लोग आज किस सिद्धांत की राजनीति की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1977 की ऐतिहासिक जनता पार्टी से जनसंघ के अलग होने के बाद केवल भाजपा ही अपने सिद्धांतों पर अडिग रही. जबकि, दूसरे धड़े के लोगों ने अहंकार और सत्ता मोह में सिद्धांतों को इतना तोड़ा-छोड़ा कि अब उनके टुकड़ों को गिनना भी मुश्किल है. भाजपा ने सिद्धांत से समझौता किया होता, तो न जम्मू-कश्मीर में धारा 370 समाप्त होती, न करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी मिलती और न ही राम मंदिर के निर्माण की बाधाएं दूर होती.