438 करोेड़ की लागत से 36 महीने में होगा निर्माण
Advertisement
पांच मेडिकल कॉलेज भवनों का जल्द होगा टेंडर
438 करोेड़ की लागत से 36 महीने में होगा निर्माण पटना : राज्य में पांच सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों का टेंडर जनवरी के पहले सप्ताह में जारी हो जायेगा. सरकार द्वारा नये अस्पतालों की स्थापना की घोषणा और उसके टेंडर जारी होने में करीब पांच वर्ष गुजर गये. जिन मेडिकल कॉलेज अस्पतालोंका टेंडर जारी होगा […]
पटना : राज्य में पांच सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों का टेंडर जनवरी के पहले सप्ताह में जारी हो जायेगा. सरकार द्वारा नये अस्पतालों की स्थापना की घोषणा और उसके टेंडर जारी होने में करीब पांच वर्ष गुजर गये. जिन मेडिकल कॉलेज अस्पतालोंका टेंडर जारी होगा उसमें बेगूसराय, महुआ (वैशाली), बक्सर, सीतामढ़ी व झंझारपुर (मधुबनी) में नया मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. इधर सरकार ने इन मेडिकल कॉलेजों के लिए पदों के सृजन की भी सहमति दे दी है.
बिहार चिकित्सा व आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के आधिकारिक सूत्रों का कहना महुआ वैशाली में स्थापित होनेवाले मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण पर करीब 450 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. वैशाली के लिए कुल छह कंपनियों का टेंडर प्राप्त हुआ है. इसी तरह से बेगूसराय मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर 445 करोड़ खर्च होगा. इसके लिए पांच कंपनियों ने टेंडर डाला है. सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर 464 करोड़ खर्च होने का अनुमान हैं. इसके लिए कुल चार कंपनियों ने टेंडर में भाग लिया है.
बक्सर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण पर कुल 438 करोड़ का बजट है. जबकि, इसके निर्माण के लिए कुल पांच कंपनियोंने टेंडर डाला है. झंझारपुर (मधुबनी) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण पर 438 करोड़ खर्च होने का अनुमान हैं. इस कॉलेज के निर्माण के लिए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement