पटना : अगले दो माह में पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में इएसआइ की डिस्पेंसरी खुलेगी. इससे इस एरिया में काम करने वाले श्रमिकों को सुविधा होगी. फिलहाल यह डिस्पेंसरी दीघा में संचालित हो रही है. ये बातें श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइ) बिहार के क्षेत्रीय परिषद की 75वीं बैठक में कहीं. श्रम नियोजन भवन में आयोजित बैठक में श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि यह बैठक एक साल के बाद हो रही है, जो पूरी तरह गलत है.
Advertisement
पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में खुलेगी इएसआइ की डिस्पेंसरी
पटना : अगले दो माह में पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में इएसआइ की डिस्पेंसरी खुलेगी. इससे इस एरिया में काम करने वाले श्रमिकों को सुविधा होगी. फिलहाल यह डिस्पेंसरी दीघा में संचालित हो रही है. ये बातें श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइ) बिहार के क्षेत्रीय परिषद की […]
किस परिस्थिति में बैठक नहीं हुई, इसकी रिपोर्ट श्रम मंत्रालय के अवर सचिव को भेजें. अगली बार से यह बैठक हर तीन माह में आयोजित होनी चाहिए. सिन्हा ने कहा कि जिस भी दुकान या प्रतिष्ठान में दस या दस से अधिक कर्मी कार्य करते हैं, उन कर्मियों का हर हाल में कर्मचारी राज्य बीमा निगम से बीमित होना है. इसके लिए निगम के अधिकारी अभियान चलाएं, ताकि इएसआइ का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके.
दवाओं की कमी नहीं हो
उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में दवाओं की कमी न हो, इसके लिए पूर्व से ही स्वीकृति लेकर समय सीमा के अंदर दवा क्रय करने की कार्रवाई जल्द की जाये. निगम को श्रम संसाधन विभाग के साथ समन्वय एवं बेहतर तालमेल बनाकर योजना की पहुंच लाभार्थियों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए.
बैठक में श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर कुमार, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अपर आयुक्त सह क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केपीएस केसरी, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सियाराम शर्मा, अघनु यादव, दया शंकर साह आदि उपस्थित थे.
फोन कर बुलाना पड़ा सदस्यों को : श्रम संसाधन मंत्री निर्धारित समय से एक घंटा देर से पहुंचे. वहीं, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल और केपीएस केसरी निर्धारित समय पर पहुंचे गये. लेकिन जानकारी नहीं मिलने पर लौट गये. मंत्री ने फोन कर आने का आग्रह किया, तब वे भाग लेने अाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement