पटना : ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों की ओर से एफडीआइ नीति का खुले रूप से उल्लंघन करने के मुद्दे पर बुधवार को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आह्वान पर देश भर में व्यापारियों ने 700 से अधिक शहरों में धरना-प्रदर्शन किया.
Advertisement
ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
पटना : ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों की ओर से एफडीआइ नीति का खुले रूप से उल्लंघन करने के मुद्दे पर बुधवार को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आह्वान पर देश भर में व्यापारियों ने 700 से अधिक शहरों में धरना-प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने सरकार से अमेजन व फ्लिपकार्ट कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की […]
व्यापारियों ने सरकार से अमेजन व फ्लिपकार्ट कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पटना में कैट (बिहार चैप्टर) के चेयरमैन कमल नोपानी, अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा व रिटेल मोबाइल एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष सुजीत कुमार नेतृत्व में आज गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर धरना-प्रदर्शन किया गया.
मौके पर व्यवसायियों ने कहा कि ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियां अमेजन व फ्लिपकार्ट केंद्रीय वाणिज्य मंत्री की सख्त चेतावनी के बावजूद इ-कॉमर्स पोर्टल पर लागत से भी कम मूल्य पर माल बेच रहीं हैं. उनके द्वारा विभिन्न वस्तुओं पर भारी डिस्काउंट देते हुए कीमतों को सीधे प्रभावित किया जा रहा है, जो एफडीआइ नीति में स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित है. इससे देश भर के व्यापारियों का कारोबार तबाह हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement