पटना : नगर निगम में मई से ऑटोमेटिक नक्शा स्वीकृत करने की व्यवस्था की गयी. ताकि, लोग घर बैठे ही आवेदन जमा कर स्वीकृत नक्शा प्राप्त कर लें. लेकिन, शुरुआती दिनों से ही सॉफ्टवेयर में त्रुटि व कभी अपग्रेडेशन के नाम पर नक्शा स्वीकृति का काम ठप रहा और आज भी नक्शा पास होने का काम ठप है.
Advertisement
सात माह में सिर्फ चार नक्शे ही पास, अब भी है काम ठप
पटना : नगर निगम में मई से ऑटोमेटिक नक्शा स्वीकृत करने की व्यवस्था की गयी. ताकि, लोग घर बैठे ही आवेदन जमा कर स्वीकृत नक्शा प्राप्त कर लें. लेकिन, शुरुआती दिनों से ही सॉफ्टवेयर में त्रुटि व कभी अपग्रेडेशन के नाम पर नक्शा स्वीकृति का काम ठप रहा और आज भी नक्शा पास होने का […]
निगम प्रशासन ने ऑटोमेटिक नक्शा स्वीकृत करने को लेकर ऑटो-मैप नामक सॉफ्टवेयर विकसित किया. उसके बाद ऑनलाइन आवेदन जाम करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी. इस व्यवस्था में छोटे भवन का नक्शा 48 घंटे में स्वीकृत करना है. लेकिन, छह माह से लंबित है.
57 आवेदन लंबित
मई माह से लेकर अब तक ऑनलाइन 61 नक्शा स्वीकृति के आवेदन प्राप्त किये गये है. इसमें सिर्फ चार नक्शा ही स्वीकृत किया जा सका है. स्थिति यह है कि 57 आवेदन महीनों से लंबित है. बिल्डर के साथ आमलोग रोजाना निगम मुख्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर है.
प्लानिंग शाखा के उप निदेशक गुलाम रब्बानी ने बताया कि सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करते हुए कुछ बैरियर से संबंधित फीचर अपलोड किये जा रहे हैं. इससे कुछ समय लग रहा है. हालांकि, दो-तीन दिनों में अपग्रेडेशन का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद नक्शा पास करने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement