खगौल : रोज अपने बच्चों को साफ कपड़े पहनाकर स्कूल भेजने वाले अभिभावकों को चिंता लगी रहती है कि उनके बच्चे उसी तरह स्कूल पहुंच पायेंगे या फिर इससे पहले नाले में गिर जायेंगे. यह चिंता लेखा नगर मुख्य मार्ग पर स्थित बीडी पब्लिक स्कूल के सामने सड़क के किनारे पढ़ने वाले करीब एक सौ बच्चों के अभिभावकों की है. स्कूल के सामने करीब चार महीने पूर्व से बरसात का गंदा पानी सड़क पर पूरी बस्ती की नालियों का पानी बहकर आता है.
Advertisement
नाली के गंदे पानी से होकर स्कूल जाते हैं बच्चे
खगौल : रोज अपने बच्चों को साफ कपड़े पहनाकर स्कूल भेजने वाले अभिभावकों को चिंता लगी रहती है कि उनके बच्चे उसी तरह स्कूल पहुंच पायेंगे या फिर इससे पहले नाले में गिर जायेंगे. यह चिंता लेखा नगर मुख्य मार्ग पर स्थित बीडी पब्लिक स्कूल के सामने सड़क के किनारे पढ़ने वाले करीब एक सौ […]
इससे स्कूल के सामने ही गंदा पानी जमा हो गया है. बच्चे गंदे पानी में पैंट को मोड़ हाथ में चप्पल व जूता लेकर स्कूल में पढ़ने जाते हैं. स्थानीय अजीत कुमार, ज्ञांती देवी, रंजन कुमार, सुशील कुमार, रत्नेश कुमार, राकेश, दिलीप कुमार, बुद्ध सिंह, धर्मदेव सिंह व सोनू सिंह ने बताया कि पिछले चार माह से जलजमाव की समस्या से हमलोग जूझ रहे हैं.
एसडीओ, सीओ समेत कई अधिकारियों को लिखित शिकायत दी गयी है. बावजूद जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने बताया कि जलजमाव से यहां कई लोग गिर गये, कई बीमार हो गये. उन्हें डेंगू हो गया. लेकिन इस दिशा में प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की गयी.
कई बार बच्चे लड़खड़ाकर पानी में गिर जाते हैं
कई बार बच्चे लड़खड़ाकर पानी में गिर जाते हैं या फिर पार करने के दौरान पैर फिसलने के कारण गिर जाते हैं और उन्हें चोट लग जाती है. इसके अलावा आने-जाने वाली गाड़ियों के कारण गंदे पानी का छींटा कपड़े पर पड़ने के कारण घर लौटना पड़ता है. यह समस्या केवल बच्चों की ही नहीं हैं, बल्कि उन्हें पहुंचाने वाले अभिभावक, शिक्षक के साथ यहां रहने वाले घरों में रहने वाले लोगों की भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement