पटना : भाजपा प्रवक्ता और पूर्व विधायक राजीव रंजन ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस समय रोम जल रहा था, नीरो बंशी बजा रहा था, इस कहावत का अर्थ आज तेजस्वी यादव की राजनीति को देख कर पता चलता है.
जिस समय उनकी अपनी पार्टी और महागठबंधन में जबर्दस्त सिर-फुटौव्वल चल रहा है, उस समय तेजस्वी प्राइवेट जहाज में पार्टी मना रहे हैं. भारतीय राजनीति में राहुल गांधी के बाद तेजस्वी यादव ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे नेता हैं. एक तरह से देखें, तो तेजस्वी को राहुल गांधी को अपना राजनीतिक गुरु मान चुके हैं और उनके सारे कामों की नकल करते हैं.