Advertisement
पटना सिटी : स्नान के दौरान डूबने से 10 की मौत
कार्तिक पूर्णिमा पर अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे, कोहराम पटना सिटी : खाजेकलां घाट पर मंगलवार को तीन किशोर डूब गये, वहां मौजूद नाविकों ने एक किशोर को बचा लिया. जबकि दो डूब गये. मेहंदीगंज थाना के रानीपुर अड्डा निवासी रानीपुर अड निवासी ओम प्रकाश प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र बजरंगी का शव बरामद किया […]
कार्तिक पूर्णिमा पर अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे, कोहराम
पटना सिटी : खाजेकलां घाट पर मंगलवार को तीन किशोर डूब गये, वहां मौजूद नाविकों ने एक किशोर को बचा लिया. जबकि दो डूब गये. मेहंदीगंज थाना के रानीपुर अड्डा निवासी रानीपुर अड निवासी ओम प्रकाश प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र बजरंगी का शव बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष सनोवर खा ने बताया कि गंगा में डूबे दूसरे किशोर की तलाश व गोताखोरों की टीम ने की, लेकिन सफलता नहीं मिली. रोहित नाम के किशोर के डूबने की बात सामने आ रही है. शव मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा.
रानीपुर अड्डा निवासी बिट्टू ने बताया कि बजरंगी, गोलू व रोहित गंगा स्नान के लिए आया था. स्नान के क्रम में ही एक दोस्त डूबने लगा, उसे बचाने में दोनों दोस्त डूब गये. हालांकि तट पर मौजूद लोगों की मानें तो गंगा स्नान के लिए पानी में उतरे दोस्त उछल कूद कर रहे थे. इसी दरम्यान में तीन दोस्त डूबने लगे. इसी बीच में डूबने की स्थिति में तैनात गोताखोर ने एक को बचा लिया, जबकि दो डूब गये. इस घटना के बाद घाट से लेकर मेहंदीगंज मुहल्ला तक में कोहराम मच गया.
मसौढ़ी : किशोर डूबा,मौत
नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना गौरीचक थाना के सरफाबाद गांव स्थित दरधा नदी के किनारे मंगलवार सुबह की है. सरफाबाद निवासी टिंकू कुमार का पुत्र दिलखुश कुमार(12) नदी तट पर पर स्नान करने गया था.
बिहटा : स्नान करने गया युवक लापता
बिहटा. हल्दी छपरा संगम पर बिहटा के मौदहीं गांव से कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गये 22 वर्षीय युवक अतीश कुमार के रहस्यमय तरीके से लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे आशंका जतायी जा रही है कि गंगा में डूबकर उसकी मौत हो गयी है. परिजनों ने उसकी स्कूटी, मोबाइल, कपड़े के साथ-साथ चप्पल भी घाट से बरामद की गयी है. इस बाबत परिजनों ने मनेर सीओ व पुलिस को एक लिखित सूचना दी है. बताया जाता है कि मौदहीं निवासी भिखारी लाल यादव के तीसरे पुत्र 22 वर्षीय अतीश कुमार कार्तिक पूर्णिमा सुबह स्कूटी से गंगा स्नान के लिए गया था.
मनेर. हल्दी छपरा संगम घाट पर और शेरपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दो युवक डूब गये. एक युवक का शव देर शाम बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे के शव की तलाश जारी रही है. बताया जाता है कि शेरपुर निवासी गणेश राय का 18 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार परिजनों के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर पास के गंगा घाट पर नहाने के लिए गया था. इस बीच गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. वहीं हल्दी छपरा संगम तट पर बिहटा मोदही के निवासी भिखारी लाल का 22 वर्षीय पुत्र अतीश कुमार डूब गया.
बाढ़ : दो युवतियों की मौत
बाढ़ : टाल क्षेत्र की धनायन नदी में स्नान करने के दौरान दो युवतियों की मौत मंगलवार को गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. भदौर थाने के तहत हादसा हुआ है. पितौंझिया गांव में महिलाएं और लड़कियां कार्तिक पूर्णिमा पर धनायन नदी में स्नान करने गयी थीं. इसी दौरान बाल्मीकि प्रसाद की पुत्री वर्षा कुमारी 14 वर्ष गहरे पानी में उतर गयी.
उसे तैरना नहीं आता था. जब तक महिलाओं ने आसपास के लोगों को बुलाया, तब तक वर्षा ने दम तोड़ दिया. दूसरी तरफ धनायन नदी में ही नालंदा जिले के सरमेरा थाना अंतर्गत गोपालबाद निवासी विनोद यादव की पुत्री चंदा कुमारी 17 डूब गयी. उसका शव भदौर थाना क्षेत्र में बरामद किया गया. यह क्षेत्र नालंदा और पटना जिले की सीमा पर का है.
बख्तियारपुर : स्नान के दौरान गंगा में डूब रहीं तीन बहनों को बचाने में चौथी डूब गयी. घटना बख्तियारपुर थाने के घोसवरी गंगा घाट की है. मिहसी गांव के पिंटू यादव की पत्नी ममता देवी (25 वर्ष) गंगा स्नान को ले चकदौलत गांव सोमवार के शाम को ही आ गयी थी.
चकदौलत गांव ममता देवी का मायका बताया जाता है. मंगलवार की सुबह अपने तीन बहनों अंजलि, दुर्गा व डिंपल के साथ गंगा स्नान को ले घोसवरी गंगाघाट पर गयी. स्नान के दौरान ममता की तीनों बहने गहरे पानी में चली गयीं और डूबने लगीं. बहनों को डूबते देख ममता को बर्दाश्त नहीं हुआ और वह डूब रहीं बहनों को बचाने के लिए खुद गहरे पानी में चली गयी. ममता डूब रहीं तीनों बहनों को तो बचाने में सफल रही लेकिन इस दौरान वह खुद को बचाने में असफल रही और डूब गयी.
गंगा में डूबने की सूचना पुलिस-प्रशासन को दिये जाने के बावजूद एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने में विलंब होने से नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में फोरलेन पर आ पहुंचे तथा फोरलेन के दोनों लेन पर अवरोधक रख सड़क को बुरी तरह जाम कर दिया. नतीजतन, सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलते ही सीओ अशोक कुमार सिंह व थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा वहां पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को साफ कराया. इस बीच एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
दानापुर : कचहरी घाट पर युवक डूबा, मौत
दानापुर : कचहरी घाट पर एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. गोताखोर ने डूबे युवक को बाहर निकाल लिया. चिंताजनक हालत में सगुना मोड़ निजी अस्पताल में ले गये. जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक थाने के खरजां रोड निवासी व बैंक प्रबंधक मनोज कुमार का 20 वर्षीय पुत्र वैभव राज उर्फ टेनी दोस्त राजा के साथ स्नान के लिए कचहरी घाट पर गया था.
घाट पर लगे बांस के बैरिकेडिंग से आगे नहाने चला गया और गहरे पानी में डूब गया. सांसद रामकृपाल यादव व पूर्व विधायकअनिल कुमार ने मृतक वैभव के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement