27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : शराब के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

दानापुर : शराब बिक्री को लेकर महिलाओं ने दानापुर में मोर्चा खोला दिया है. प्रशासन द्वारा अवैध शराब की भट्ठी व बिक्री पर रोक नहीं लगाने से नाराज महिलाओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया. शराब बिक्री व भट्ठी को बंद करने को लेकर जमसौत मुरारचक गांव की दर्जनों महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर आनंद […]

दानापुर : शराब बिक्री को लेकर महिलाओं ने दानापुर में मोर्चा खोला दिया है. प्रशासन द्वारा अवैध शराब की भट्ठी व बिक्री पर रोक नहीं लगाने से नाराज महिलाओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया.
शराब बिक्री व भट्ठी को बंद करने को लेकर जमसौत मुरारचक गांव की दर्जनों महिलाओं ने हाथ में झाड़ू लेकर आनंद बाजार-शिवाला मुख्य मार्ग को जमसौत मुरारचक के पास आगजनी कर सड़क जाम कर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया. आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. जाम कर रहीं महिलाओं का आरोप था कि पुलिस की शह पर ही मुरारचक में अवैध शराब भट्ठी व शराब की बिक्री की जा रही है. मना करने पर वे लोग महिलाओं को भद्दी-भद्दी गलियों देते हैं और दुव्यर्वहार करते हैं. महिलाओं का आरोप है अवैध शराब भट्ठी में नकली शराब का निर्माण किया जाता है. शराब पीकर कई लोगों का घर परिवार बर्बाद हो गया है.
कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. तब जाकर सड़क पर झाड़ू लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. जाम की सूचना पर पहुंची शाहपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर महिलाओं को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. महिलाओं ने थानाध्यक्ष से कहा कि जब तक मुरारचक में शराब भट्ठी को ध्वस्त नहीं किया जायेगा. तब तक सड़क जाम नहीं हटाया जायेगा. थानाध्यक्ष धीरज कुमार, जमसौत पंचायत के मुखिया राजेंद्र बेलदार व उपमुखिया पति नागेंद्र कुमार समेत ग्रामीणों के साथ मुरारचक महादलित में जाकर शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया. पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज फरार हो गये.
थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब एक हजार लीटर जावां महुआ को नष्ट किया गया और करीब दस लीटर शराब बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि जमीन में दबाकर रखी गयी शराब को भी नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि छह शराब धंधेबाजों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें