17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

325 की हुई जांच, प्रदूषण फेल 27 वाहन जब्त, 38 पर जुर्माना

पटना : प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ रविवार को भी परिवहन विभाग ने विशेष जांच अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान 325 वाहनों की जांच की गयी, जिनमें प्रदूषण फैलाने वाले 27 वाहनों को जब्त किया गया, जबकि 38 पर जुर्माना लगाया गया. ज़ीरो माइल, धनुकी मोड़, विधानसभा के पास और सगुना मोड़ में […]

पटना : प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ रविवार को भी परिवहन विभाग ने विशेष जांच अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान 325 वाहनों की जांच की गयी, जिनमें प्रदूषण फैलाने वाले 27 वाहनों को जब्त किया गया, जबकि 38 पर जुर्माना लगाया गया. ज़ीरो माइल, धनुकी मोड़, विधानसभा के पास और सगुना मोड़ में परिवहन विभाग की चार टीमों ने वाहनों के प्रदूषण की जांच की.

जीरो माइल में वाहन जांच के दौरान तीन ऑयल टैंकर के प्रदूषण की भी जांच की गयी. इनमें दो पास हुए और एक फेल हो गया. प्रदूषण फेल ऑयल टैंकर को जब्त कर ट्रांसपोर्ट नगर थाना भेज दिया गया. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि पटना शहर की परिवेशीय वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक है कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित किया जाये.
प्रदूषण फैलाने वाले हर तरह के वाहनों पर चरणवार कार्रवाई की जायेगी. विशेष जांच अभियान में अभी मुख्य रूप से ऑटो, पिकअप वैन, सिटी बस, ऑयल टैंकर और जुगाड़ के प्रदूषण की जांच की जा रही है. हर जांच टीम के साथ मोबाइल पाॅल्यूशन वैन की व्यवस्था की गयी है. टीम में एमवीआइ, इएसआइ और रोड सेफ्टी से जुड़े अधिकारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें