Advertisement
पटना : नियमित टीकाकरण से हुई शिशु मृत्युदर में कमी : पांडे
पटना : बिहार में नियमित टीकाकरण के बाद शिशु मृत्यु दर में व्यापक कमी आयी है. राज्यभर में 90 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण के मुकाम को हासिल करना है. ये बातें मंगलवार को होटल कांटिनेंटल में 36 जिलों के 227 प्रखंडों में चलाये जाने वाले इंद्रधनुष अभियान की तैयारी को लेकर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन […]
पटना : बिहार में नियमित टीकाकरण के बाद शिशु मृत्यु दर में व्यापक कमी आयी है. राज्यभर में 90 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण के मुकाम को हासिल करना है. ये बातें मंगलवार को होटल कांटिनेंटल में 36 जिलों के 227 प्रखंडों में चलाये जाने वाले इंद्रधनुष अभियान की तैयारी को लेकर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहीं.
उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण शिशुओं को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने में सबसे प्रभावी है. विगत 10 वर्षों में बिहार ने टीकाकरण के क्षेत्र में प्रगति की है. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार सहित सभी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
ऐसे चलेगा अभियान
– प्रथम चक्र : दो दिसंबर से 12 दिसंबर 2019
– द्वितीय चक्र : छह जनवरी से 16 जनवरी 2020
– तृतीय चक्र : तीन फरवरी से 13 फरवरी 2020
– चतुर्थ चक्र : दो मार्च से 16 मार्च 2020 तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement