8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैलाशपति मिश्र के वित्तमंत्री रहते पिछड़ों को मिला आरक्षण : सुशील मोदी

पटना : बापू सभागार में आयोजित जनसंघ व भाजपा के संस्थापक नेता व गुजरात के पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि बिहार में चार बार सरकार गठन में कैलाशपति मिश्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही. जनसंघ के 65 […]

पटना : बापू सभागार में आयोजित जनसंघ व भाजपा के संस्थापक नेता व गुजरात के पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि बिहार में चार बार सरकार गठन में कैलाशपति मिश्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही. जनसंघ के 65 सदस्यों के साथ 1977 में कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व में बनी जनता पार्टी की सरकार में कैलाश्पति मिश्र जब वित्त मंत्री बने तो पिछड़ों को सरकारी नौकरियों में 26 प्रतिशत आरक्षण मिला.

सुशील मोदी ने कहा कि 1959 में कैलाशपति जी को बिहार जनसंघ की जिम्मेवारी मिली और 3 साल के अंदर 1962 में हुए विधान सभा चुनाव में जनसंघ के 3 सदस्य जीते थे. 1967 में जनसंघ के 26 सदस्य जीते और बिहार में पहली बार गैरकांग्रेसी सरकार बनी. 2000 में भाजपा के 67 विधायकों की जीत और 7 दिन की सरकार के गठन, 2000 में झारखंड और 2005 में बिहार में गठबंधन की सरकार बनाने में कैलाशपति मिश्र की बड़ी भूमिका थी.

उपमुख्यमंत्रीसुशील मोदी ने कहा कि बिहार में दीघा-सोनपुर व मुंगेर रेल पुल, कोसी मेगा पुल, बाढ़ का एनटीपीसी और मधेपुरा-मढ़ौरा रेल इंजन कारखाना आदि केंद्र की वाजपेयी और मोदी सरकार की देन हैं. जब-जब बिहार व केंद्र में जनसंघ और भाजपा की सरकार बनी तो न केवल विकास के काम हुए बल्कि पिछड़े, अतिपिछड़े, दलितों व महिलाओं को आरक्षण का लाभ भी मिला.

बिहार में पिछले 13-14 वर्षों से चल रही जदयू-भाजपा की सरकार ने विकास की ऐसी लकीर खींची है जो इसके पहले संभव नहीं थी. हर घर के बाद आगामी 31 दिसंबर तक हर खेत तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट की दर से किसान डीजल की जगह बिजली से पंप चलायेंगे तथा अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बनेंगे. गांवों की नाली-गली के पक्कीकरण के साथ ही मार्च तक हर घर में पाइप से पानी पहुंचा दिया जायेगा. अगले 4 वर्षों में राज्य में 13 नये मेडिकल काॅलेज खोले जायेंगे. 2020 के विधान सभा चुनाव में भाजपा अपने सहयोगियों के साथ 2010 की तरह तीन चैथाई बहुमत प्राप्त कर कैलाशपति मिश्र के सपनों को साकार करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel