Advertisement
पटना : 46 स्कूलों से शिक्षा विभाग ने पूछा, क्यों बंद थे स्कूल
पटना : जिला शिक्षा विभाग ने रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राम लखन सिंह यादव सर्वोदय विद्यालय पुनाईचक, द्वारिका उच्च विद्यालय कंकड़बाग, कमला नेहरू उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय समेत कुल 46 स्कूलों को शो कॉज नोटिस जारी किया है. ये स्कूल करीब 10 से अधिक दिनों से बंद थे. गौरतलब है कि निरीक्षण […]
पटना : जिला शिक्षा विभाग ने रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राम लखन सिंह यादव सर्वोदय विद्यालय पुनाईचक, द्वारिका उच्च विद्यालय कंकड़बाग, कमला नेहरू उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय समेत कुल 46 स्कूलों को शो कॉज नोटिस जारी किया है.
ये स्कूल करीब 10 से अधिक दिनों से बंद थे. गौरतलब है कि निरीक्षण के दौरान पता चला था कि कई स्कूल बिना कोई सूचना दिये ही बंद हैं. इन सभी स्कूलों के प्राचार्य से स्कूल बंद रखने का कारण पूछा गया था.
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने बताया कि जानकारी ली जा रही है. अधिकांश स्कूलों ने स्कूल बंद रखने का एक ही कारण निरीक्षण अवकाश बताया है. इसके साथ सभी स्कूलों के बंद होने की तिथि भी मिल रही है. निरीक्षण अवकाश के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी भी रिपोर्ट में नहीं है. स्कूलों से कहा गया है कि निरीक्षण अवकाश का प्रायोजन बताये. नियम के मुताबिक कोई भी स्कूल निरीक्षण अवकाश तीन दिन से अधिक नहीं ले सकते.
कई स्कूलों ने 30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक के लिए निरीक्षण अवकाश के लिए आवेदन दिया है. ज्योति कुमार ने कहा कि निरीक्षण अवकाश में जो नियम है. इन स्कूलों ने उसके खिलाफ काम किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement