पटना : बुद्धा कॉलोनी के बीडी पब्लिक स्कूल की पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र से अश्लील हरकत करने वाली शिक्षिका के खिलाफ सोमवार को पुलिस कार्रवाई कर सकती है. पुलिस स्कूल खुलने का इंतजार कर रही है. स्कूल खुलते ही पुलिस शिक्षिका के पास जायेगी और बयान लेगी. पुलिस की मानें तो इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल से भी बात हो चुकी है. अगर शिक्षिका स्कूल नहीं आती हैं तो उनके घर जाकर बयान लेकर पुलिस कार्रवाई करेगी. दूसरी ओर बच्चे के परिजन आक्रोशित हैं और वह शिक्षिका के गंदी हरकत के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े हुए हैं.
महिला बोली केस को दबाने के लिए आ रहा फोन : दूसरी ओर बच्चे की मां रिंकी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि एफआइआर दर्ज होने के बाद लगातार फोन कर केस खत्म करने का दबाव बनाया जा रहा है. कुछ अनजान नंबर से फोन कर लोग समझौता करने को बोल रहे हैं. इतना ही नहीं महिला ने केस के आइओ के खिलाफ फोन रिकॉर्डिंग प्रस्तुत की. महिला बातचीत रिकॉर्डिंग भी थाने लेकर गयी थी.
यह है मामला
बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बीडी पब्लिक स्कूल की महिला साइंस की टीचर के खिलाफ 5वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की मां रिंकी सिंह व पिता राम परसन सिंह ने बुद्धा कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. दर्ज मुकदमा में उन लोगों ने आरोप लगाया है कि शिक्षिका उनके बेटे को अकेले में बुलाकर कपड़ा उतरवाकर अश्लील हरकतें करती थी. महिला ने एक नवंबर को स्कूल की साइंस टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
क्या कहते थानाप्रभारी
महिला को एफआइआर की कॉपी सौंप दी गयी है. चूंकि छठ पर्व व रविवार होने की वजह से स्कूल की छुट्टी थी. इसलिए पुलिस शिक्षिका के पास नहीं पहुंच पायी. स्कूल खुलते ही दर्ज बयान के आधार पर आरोपित शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. रही बात केस के आइओ का मामला तो मेरे संज्ञान में कुछ नहीं आया है.
रविशंकर सिंह, थाना प्रभारी, बुद्धा कॉलोनी.