Advertisement
पटना : घाटों पर अलग-अलग वर्दी में दिखेंगे विद्युतकर्मी
पटना : शनिवार को दोपहर दो बजे से सभी 98 छठ घाटों पर पेसू की टीम तैनात रहेगी और सभी विद्युतकर्मी वर्दी में दिखेंगे. इससे जरूरत पड़ने पर पूजा समिति के सदस्य, घाटों पर तैनात प्रशासन या पुलिस के अधिकारी या आम लोगों को विद्युतकर्मियों को पहचानने में सुविधा होगी. नीले रंग के वर्दी में […]
पटना : शनिवार को दोपहर दो बजे से सभी 98 छठ घाटों पर पेसू की टीम तैनात रहेगी और सभी विद्युतकर्मी वर्दी में दिखेंगे. इससे जरूरत पड़ने पर पूजा समिति के सदस्य, घाटों पर तैनात प्रशासन या पुलिस के अधिकारी या आम लोगों को विद्युतकर्मियों को पहचानने में सुविधा होगी.
नीले रंग के वर्दी में लाइनमैन व अन्य तकनीकी कर्मी दिखेंगे जबकि आसमानी रंग की वर्दी में जेई या उसके ऊपर के पदाधिकारी दिखेंगे जो घाटों पर तैनात टीम का नेतृत्व करेंगे. विद्युतकर्मी अपने सिर पर टोपी भी लगायेंगे जिस पर पेसू लिखा होगा. वर्दी के रंग के अनुरूप लाइनमैन और तकनीकी कर्मियों के टोपी का रंग नीला होगा जबकि पदाधिकारी के टोपी का रंग आसमानी. हर घाट पर तैनात पेसू की टीम में तीन लाइनमैन और एक अधिकारी रहेंगे. छठ घाटों पर विद्युत व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए आठ जगह पेसू ने अस्थायी कंट्रोल रूम का निर्माण किया है. इसके साथ साथ पेसू मुख्यालय का कंट्रोल रूम भी कार्यरत रहेगा.
शनिवार दोपहर दो बजे से हर जगह कंट्रोल रूम में कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में लाइनमैन और अन्य तकनीकी कर्मियों की टीम तैनात कर दी जायेगी जो घाटों से सूचना मिलने पर तुरंत वहां की विद्युत आपूर्ति को रोक देगी और अन्य जरूरी सहायता देगी. रविवार की सुबह अर्घ के बाद घाटों की भीड़ समाप्त होने तक ये सारी व्यवस्था जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement