13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : धरमपुर में आपसी विवाद में मारपीट, कई जख्मी

फुलवारीशरीफ : मैनपुर अंदा पंचायत के धरमपुर गांव में गुरुवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट के दौरान ही गोलीबारी से अफरा-तफरी मच गयी. मारपीट में दोनों ओर से जमकर लाठी -डंडे और ईंट-पत्थर चले. इस दौरान अनिल कुमार, प्रेम कुमार , इंदु कुमार का सिर फूट गया जबकि महेश कुमार को हाथ में […]

फुलवारीशरीफ : मैनपुर अंदा पंचायत के धरमपुर गांव में गुरुवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट के दौरान ही गोलीबारी से अफरा-तफरी मच गयी. मारपीट में दोनों ओर से जमकर लाठी -डंडे और ईंट-पत्थर चले.
इस दौरान अनिल कुमार, प्रेम कुमार , इंदु कुमार का सिर फूट गया जबकि महेश कुमार को हाथ में चोट लगी. इंदु कुमार के सिर में को 6 टांके लगे हैं. वहीं मुन्ना राय का हाथ टूट गया. गोलीबारी और मारपीट की खबर पर पहुंची फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों को हिरासत में लेकर थाना लायी. इनमें मुकेश राय, भीम राय, मुन्ना राय, अनिल कुमार, प्रेम कुमार शामिल हैं.
वहीं इंदु की हालत देख उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया. एक पक्ष का आरोप है की पुलिस के गांव से लौट जाने के बाद दूसरे पक्ष ने छोटन चौहान की मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और दोबारा गोलीबारी की गयी. पूरा मामला चार पांच माह पहले आंधी पानी में गिरा एक शीशम के पेड़ को लेकर शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है. इस विवाद में एक माह पहले भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो चुकी है. हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना से इन्कार कर रही है.
केवल मारपीट की बात बता रही है. थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया की दोनों ओर मारपीट की जड़ में एक शीशम का पेड़ है. पेड़ को उठवाकर थाने ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. जबकि मौके से पुलिस को एक भी खोखा आदि नहीं मिला है. थानेदार ने गोलीबारी की घटना से साफ इन्कार कर दिया. पुलिस को दोनों पक्ष समझौता कराने के लिए भी कह रहे हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें