Advertisement
जानिए पार्किंग से कितने दूर हैं आपके छठ घाट
हर साल छठ पूजा में घाट पर पार्किंग होने से कलेक्ट्रेट और महेंद्रू घाट पर जाना आसान होता था, लेकिन इस बार गांधी मैदान से ही लोगों को पैदल जाना होगा. इन दोनों घाटों की पार्किंग सबसे दूर है. यह घाट पार्किंग से 2.5 किलोमीटर दूर है. इसके बाद पटना सिटी का महाराज घाट, हीरानंद […]
हर साल छठ पूजा में घाट पर पार्किंग होने से कलेक्ट्रेट और महेंद्रू घाट पर जाना आसान होता था, लेकिन इस बार गांधी मैदान से ही लोगों को पैदल जाना होगा. इन दोनों घाटों की पार्किंग सबसे दूर है. यह घाट पार्किंग से 2.5 किलोमीटर दूर है. इसके बाद पटना सिटी का महाराज घाट, हीरानंद शाह घाट, झौगंज घाट, बीएन राय घाट, गुलबी घाट की दूरी पार्किंग से 2 किमी है. वहीं, नजदीक घाट देखा जाये तो पटना कॉलेज घाट 0.46 किमी, रिकाबगंज घाट 0.2 किमी, अब्दुल रहमानपुर घाट0.2 किमी, दीदारगंज घाट पश्चिमी 0.2 किलोमीटर महज दूरी है.
यह है सबसे लंबा घाट
इस बार बहुत कम ऐसे घाट
हैं जो काफी लंबाई में हैं. इसमें महाराज घाट 700 मीटर, गेट संख्या-93 घाट 700 मीटर सबसे लंबे हैं. यहां पर काफी फैलाव है. इसके अलावा नकटा दियारा समेत अन्य कुछ घाट हैं, जिनकी लंबाई 500 मीटर है. बाकी घाट का दायरा सिमट गया है.
इन घाटों की नहीं है पार्किंग
कुछ ऐसे भी घाट हैं जहां पार्किंग बनायी गयी ही नहीं है. इसमें सीताघाट, मित्तान घाट, दुल्ली घाट, सीढ़ी घाट, नौजर घाट, राजाघाट, गोसाई घाट, मठ केदारनाथ घाट, लोहरवा घाट, नरकट घाट, घसियारी घाट, बीएनआर घाट, कदम घाट, पथरी घाट, जगरनाथ चौधरी टोला घाट, रौशन घाट, घघा घाट शामिल है.
सबसे लंबे घाटों में महराजा घाट और गेट संख्या-93
700 मीटर दोनों की लंबाई
पटना के घाट
घाट घाट की लंबाई पार्किंग से दूरी
– नकटा दियारा घाट 500 मीटर 0.6 किमी
– रामजीचक दीघा घाट 150 मीटर 0.6 किमी
– शिवा घाट 150 मीटर 0.6 किमी
– दीघा पाटीपुल घाट 300 मीटर 0.6 किमी
– दीघा घाट 200 मीटर 0.6 किमी
– मीनार घाट 300 मीटर 0.6 किमी
– बिंद टोली घाट 200 मीटर 0.6 किमी
– गेट संख्या-93 घाट 700 मीटर 1.5 किमी
– संत माइकल-83 गेट घाट 350 मीटर 0.5 किमी
– गेट नंबर 83 घाट 300 मीटर 0.5 किमी
– मखदूम खिलजी बालू घाट 425 मीटर 0.5 किमी
– कुर्जी घाट बालू पर घाट 225 मीटर 0.5 किमी
– कुर्जी घाट पाटलीपुत्रा 200 मीटर 0.5 किमी
– एलसीटी घाट 200 मीटर 0.4 किमी
– राजापुर पुल घाट 200 मीटर 0.5 किमी
– पहलवान घाट 200 मीटर 0.5 किमी
– बुद्धा घाट 50 मीटर 0.05 किमी
– बांसघाट 1.8 मीटर 0.1 किमी
– कलेक्ट्रेट-महेंद्रु घाट 200 मीटर 2.5 किमी
– बंशी घाट 27.5 मीटर 0.6 किमी
– कालीघाट 88 मीटर 0.55 किमी
– कदमघाट 35 मीटर 0.473 किमी
– पटना कॉलेज घाट 25 मीटर 0.46 किमी
पटना सिटी के घाट
घाट घाट की लंबाई पार्किंग से दूरी
– कृष्णघाट 200 मीटर 0.8 किमी
– गांधी घाट 300 मीटर 1 किमी
– गोलाकपुर बालू घाट 500 मीटर 1 किमी
– पटना लॉ कॉलेज घाट 95मीटर 1.8 किमी
– रानी घाट 145मीटर 1 किमी
– बीएन राय घाट 60 मीटर 2 किमी
– गुलबी घाट 100 मीटर 2 किमी
– बालू घाट 105मीटर 1.8 किमी
– कर्नल गंज घाट 50 मीटर 0.2 किमी
– गायघाट 183 मीटर 0.7 किमी
– कांटाही घाट 152 मीटर 0.7 किमी
– भद्र घाट 183 मीटर 0.5 किमी
– महावीर घाट 335 मीटर 0.2 किमी
– टेढ़ी घाट 400 मीटर 2 किमी
– महाराज घाट 700 मीटर 2 किमी
– हीरानंद शाहघाट 300मीटर 2 किमी
– झौगंज घाट 200 मीटर 2 किमी
– चिमनीघाट-कंगना घाट 136 मीटर 0.08 किमी
– कच्ची घाट 80 मीटर 0.11 किमी
– गुरु गोविंद सिंह कॉलेज 100 मीटर 0.21 किमी
– पत्थर घाट 85 मीटर 0.28 किमी
– बुंदेल घाट 250 मीटर 0.75 किमी
– दमराही घाट 210 मीटर 0.75 किमी
– शरीफगंज घाट 500 मीटर 0.25 किमी
– अब्दुल रहमानपुर घाट 600 मीटर 0.2 किमी
– नुरपुर घाट 500 मीटर 0.22 किमी
– दीदारगंज घाट पश्चिमी 500 मीटर 0.2 किमी
– शिवघाट 135 मीटर 0.5 किमी
– नया पंचमुखी चौराहा घाट 200 मीटर 0.5 किमी
– गंगा घाट नया मंदिर 200 मीटर 0.5 किमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement